अररिया: जिले में नेहरू युवा केंद्र संगठन के राष्ट्रीय युवा संसद के माध्यम से सभी प्रखंडों में मतदाताओं को जागरूक किया गया. जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वयंसेवकों ने लोगों से 7 नवंबर को घर से निकलकर मतदान करने के लिए अपील किया. इसके साथ ही मतदाताओं को मतदान की महत्ता की जानकारी भी दी गई.
अररिया: नेहरू युवा केंद्र संगठन ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक - अररिया विधानसभा चुनाव 2020
जिले के सभी प्रखंडों में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नेहरू युवा ने रैली और चौपाल के माध्यम से विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया.
मतदान के लिए लोगों को जागरूक
मतदाता जागरूकता के लिए नेहरू युवा केंद्र ने जिले के सभी प्रखंड पहुंचकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही उन्हें मतदान के लिए संकल्प दिलाया गया. वहीं नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया और मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया.
मतदान करना हर एक वोटर का संवैधानिक अधिकार
जिला युवा समन्वयक कर्मवीर कुमार ने मतदाताओं से अपील किया कि वे लोकतंत्र को और मजबूत बनाने के लिए स्वच्छ, निर्भिक, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें. वोटिंग के दिन मतदाता अपने घर बैठकर अपने मत को बर्बाद न करें. उन्होंने कहा कि यदि लोग अपने मत का प्रयोग नहीं करते है तो व्यवस्था पर उंगली उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बनता है. मतदान करना हर एक वोटर का संवैधानिक अधिकार है. मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी. सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए कतार में लगकर लोग अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. वहीं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट पेपर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.