बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः पंचायती राज में बदलाव को लेकर मुखिया संघ की बैठक, सामूहिक इस्तीफा देने की दी धमकी - पंचायती राज व्यवस्था में किए जा रहे बदलाव

मुखिया संघ के अध्यक्ष ने ये भी कहा कि स्वतंत्र निकाय को बांधने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे पंचायती राज की कल्पना को मजबूत करने की आधारशिला को गहरा धक्का पहुंच रहा है.

मुखिया संघ

By

Published : Oct 19, 2019, 11:41 PM IST

अररियाः जिले में सरकार के स्तर से पंचायती राज अधिनियम में लगातार किए जा रहे बदलाव और ग्राम पंचायत के साथ-साथ मुखिया के अधिकारों को सीमित किए जाने के विरोध में अब पंचायत के जनप्रतिनिधि एकजुट होने लगे हैं. इनका कहना है कि सरकार स्वतंत्र निकाय को बांधने का प्रयास कर रही है. अगर ऐसा रहा तो हम लोग सामूहिक इस्तीफा देंगे.

स्थानीय मुखिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
इसी बात को लेकर अररिया प्रखंड के तरोना भोजपुर पंचायत में स्थानीय मुखिया हर्षवर्धन नारायण सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जहां सभी मुखिया ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि सरकार अगर इसमें बदलाव नहीं करती है तो हम लोग सामूहिक इस्तीफा देंगे और सरकार का विरोध करेंगे.

मुखिया संघ ने सामूहिक इस्तीफा देने की दी धमकी

पंचायती राज व्यवस्था में किए जा रहे बदलाव
अररिया प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष अशिफुर रहमान ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश सरकार हमें अपमानित करने का काम कर रही है. इसलिए पंचायती राज व्यवस्था में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. इससे निर्वाचित प्रतिनिधियों से अधिकार सीमित हो रहे हैं. मुखिया संघ के अध्यक्ष ने ये भी कहा कि स्वतंत्र निकाय को बांधने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे पंचायती राज की कल्पना को मजबूत करने की आधारशिला को गहरा धक्का पहुंच रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details