अररिया:देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. इसको लेकर राज्य में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, बिहार सरकार के सचिव ने सभी आयुक्त और जिला पदाधिकारियों को एक पत्र के माध्यम से कई दिशा-निर्देश दिए हैं. इन निर्देशों में आम लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- मंत्री-स्पीकर प्रकरण: सबको रखना चाहिए सदन की गरिमा का ख्याल- नीतीश कुमार
इसी को लेकर शहर के चांदनी चौक पर सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार और नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही उन्हें मास्क लगाने की चेतावनी दी गई.
बिना मास्क के लोगों का काटा गया चालान लोगों को किया गया जागरूक
बता दें कि करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को जुर्माना लगाया गया. इस मौके पर पदाधिकारियों ने कोविड के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये अभियान लगातार जारी रहेगा.