अररिया:मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने गणगौर पर्वको धूमधाम से मनाया और मंगल कामना की. पूजा से पूर्व शिव-पार्वती की मूर्ति को आकर्षक रूप से सजाकर विभिन्न मिष्ठान्न का भोग लगाया गया. उसके शिव- पार्वती की मूर्ति के बाद आरती उतारी गई.
ये भी पढ़ें :अररिया में जन वितरण प्रणाली दुकान की चयन के लिए जिला चयन समिति की हुई बैठक
धूमधाम से मनाया त्यौहार
मारवाड़ी समाज की सुहागिनों का पर्व गणगौर, सुख, सौभाग्य, श्रेठ वर की कामना के साथ धूम धाम से मनाया गया. गणगौर राजस्थान का एक त्यौहारहै. यह पर्व चैत्र शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है. इस दिन लड़कियां एवं महिलाएं शिवजी और गौरी यानी पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं. इस दिन गौर बनाकर उस पर सिन्दूर, चूड़ी चढ़ाने का प्रावधान है. चंदन, अक्षत , धूप, दुब, नैवेद्य इत्यादि से पूजा अर्चना की जाती है.
शिव- पार्वती की पूजा करती महिलायें इसे भी पढ़ें:अररिया: DM ने खेत पहुंचकर फसल की कटाई का लिया जायजा
पति के दीर्घायु होने की कामना
अररिया सहित बिहार में भी गणगौर पर्व धूमधाम से मनाया गया. अररिया में राजस्थानी समाज की विवाहित महिलाएं पति की दीर्घायु की कामना की. लडकियों मनपसंद वर पाने की कामना की. इन मौके पर सरिता अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, दीक्षा अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, अंशिका अग्रवाल, सुमन अग्रवाल , नेहा अग्रवाल इतियादी महिलायें शामिल थीं.