बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: गायब विवाहिता का नहीं है कोई अता-पता, परिजनों ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - अरिया के नगर थाना क्षेत्र से एक विवाहिता गायब

अररिया के नगर थाना क्षेत्र से एक विवाहिता अचानक गायब हो गई थी. लेकिन पुलिस अभी तक विवाहिता को खोजने में असफल है. वहीं लड़की के पिता ससुराल वालों पर महिला को गायब करने का आरोप लगा रहे हैं.

Araria

By

Published : Sep 28, 2019, 11:26 AM IST

अररिया: जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के गायब होने का मामला सामने आया है. विवाहिता अपने ससुराल से अचानक नाटकीय ढंग से लापता हो गई. लड़की पक्ष के लोग किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. जिसके लिए अपने दामाद और उसके परिवार को दोषी ठहरा रहे हैं. वहीं, 20 दिनों के बाद भी पुलिस विवाहिता का पता नहीं लगा पाई है.

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
जिले के एक बड़े घराने में विवाहिता शादी के 10 वर्ष बाद अचानक अपने ससुराल से लापता हो गई. लड़की के पिता आशंका जाहिर करते हुए नगर थाना में अपनी पुत्री के लापता हो जाने का मामला दर्ज करवाया है. बूढ़े माता-पिता बेटी की सलामती की गुहार पुलिस से कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन इस मामले में सक्रियता नहीं दिखा रही है. दरअसल सुपौल निवासी सुचिन्द्र झा ने वर्ष 2009 में अपने बेटी की शादी अररिया नगर थाना क्षेत्र के एडीबी चौक निवासी विजित झा से किया था.

विवाहित अपने घर से गायब

'दामाद पर आरोप लगा रहे ससुराल वाले'
लड़की के माता-पिता का आरोप है कि दामाद शराब पीकर उसकी बेटी को शारीरिक और मानसिक पडताड़ना देता था. उन्होंने बताया कि दामाद शराब के नशे में धुत होकर मेरी बेटी को जानवरों की तरह पीटता था. दामाद ने ही बेटी को मारकर कहीं गायब कर दिया है.

वर पक्ष की सफाई
वहीं, लड़की के ससुराल वालों ने बताया कि हम अपने पिता को इलाज के लिए दिल्ली ले गए थे. इसी क्रम में हमें सूचना मिली कि मंजरी अचानक घर से गायब हो गई है. उन्होंने कहा कि लड़की वाले के तरफ से हम लोगों पर लगाए गए आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं, और हम लोगों ने पुलिस को इस घटना के सारे दस्तावेज मुहैया करा दिए हैं. साथ ही हम लोग भी पुलिस को सीसीटीवी फूटेज मुहैया कराने में मदद कर रहे हैं.

विवाहिता की मां

मामले के छानबीन में जुटी है पुलिस
एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने बताया कि लड़की का पति से संबंध अच्छा नहीं था और वो दो चिट्ठी भी लिख कर गई है. उन्होंने कहा कि जब उसका कॉल ट्रेस किया गया. तो पता चला कि वो फारबिसगंज में अपने दोस्त से बहुत देर बात करती थी. उन्होंने कहा कि लड़की की उन्नाव के किसी व्यक्ति से देर तक बात होती थी और लड़की अपने मर्जी से कहीं गयी है. साथ ही उन्होंने बताया कि लड़की का न अपहरण हुआ है और न ही डेथ. पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही मामला साफ हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details