अररिया:बिहार के अररिया में दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट (Married woman assaulted for demanding dowry) का मामला सामने आया है. जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के हल्दिया वार्ड संख्या सात में एक विवाहिता कोससुराल वालों ने इतनी बेरहमी से मारपीट किया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस मामले में घायल महिला ने पति सहित ससुराल के बारह लोगों को नामजद आरोपी बनाया है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज: महिला को ससुरालवालों ने जबरन पिलाया जहर, अस्पताल में भर्ती कर हो गये फरार
दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट: फारबिसगंज अनुमंडल के सिमराहा थाना क्षेत्र के रहने वाली 28 वर्षीया सुलेखा खातून को उसके पति साह सद्दाम और ससुरालवालों ने मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई. उसके पूरे शरीर पर जख्म के निशान उभर आये. मारपीट के बाद पीड़िता को गांव के लोगों के साथ सिमराहा पुलिस के सहयोग से फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भार्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम महिला के इलाज में लगी है. मारपीट के मामले को लेकर पीड़िता ने पति सहित समेत ससुराल के बारह लोगों को नामजद कराते हुए एफआईआर के लिए सिमराहा थानाध्यक्ष को आवेदन दी है.
पिटाई कर गंभीर रुप से किया घायल: सिमराहा थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में महिला ने लिखा है कि पति साह सद्दाम, सास मुसतरी खातून, साह जाबूल, साह सज्जाद, साह हेदाद, साह हन्नान, जन्नत खातून, सुबेदा खातून, साह सुफियान, साह मोमीब, रूबी खातून, साह सदाकत आदि दहेज में एक लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल को लेकर लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने का काम करते हैं. इसी कड़ी में सभी लोगों ने सुबह आठ बजे कपड़ा से हाथ पैर बांधकर मारपीट की है. पीड़िता ने बताया है कि उनलोगों का कहना है कि दहेज में एक लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल लेकर आओ.