बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट, ससुराल वालों ने की बेरहमी से पिटाई - Fight for dowry in Araria

अररिया में दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ बेरहमी से मारपीट की. इस घटना में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

दहेज के लिए मारपीट
दहेज के लिए मारपीट

By

Published : Aug 23, 2022, 8:48 PM IST

अररिया:बिहार के अररिया में दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट (Married woman assaulted for demanding dowry) का मामला सामने आया है. जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के हल्दिया वार्ड संख्या सात में एक विवाहिता कोससुराल वालों ने इतनी बेरहमी से मारपीट किया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस मामले में घायल महिला ने पति सहित ससुराल के बारह लोगों को नामजद आरोपी बनाया है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज: महिला को ससुरालवालों ने जबरन पिलाया जहर, अस्पताल में भर्ती कर हो गये फरार

दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट: फारबिसगंज अनुमंडल के सिमराहा थाना क्षेत्र के रहने वाली 28 वर्षीया सुलेखा खातून को उसके पति साह सद्दाम और ससुरालवालों ने मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई. उसके पूरे शरीर पर जख्म के निशान उभर आये. मारपीट के बाद पीड़िता को गांव के लोगों के साथ सिमराहा पुलिस के सहयोग से फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भार्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम महिला के इलाज में लगी है. मारपीट के मामले को लेकर पीड़िता ने पति सहित समेत ससुराल के बारह लोगों को नामजद कराते हुए एफआईआर के लिए सिमराहा थानाध्यक्ष को आवेदन दी है.

पिटाई कर गंभीर रुप से किया घायल: सिमराहा थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में महिला ने लिखा है कि पति साह सद्दाम, सास मुसतरी खातून, साह जाबूल, साह सज्जाद, साह हेदाद, साह हन्नान, जन्नत खातून, सुबेदा खातून, साह सुफियान, साह मोमीब, रूबी खातून, साह सदाकत आदि दहेज में एक लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल को लेकर लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने का काम करते हैं. इसी कड़ी में सभी लोगों ने सुबह आठ बजे कपड़ा से हाथ पैर बांधकर मारपीट की है. पीड़िता ने बताया है कि उनलोगों का कहना है कि दहेज में एक लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल लेकर आओ.

पीड़िता ने थाने में दिया आवेदन: पीड़िता ने बताया कि उसके चीखने-चिल्लाने पर सरपंच समेत अगल-बगल के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और उसकी जान बचाई. सरपंच पीड़िता को अपने साथ लेकर घर चले गए और फिर मुखिया को बुलाकर उसके मायके वालों को खबर की गई. सूचना पर मायके साहेबगंज से मां, भाई-बहन पहुंचा तो उनके साथ भी गाली गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. महिला ने बताया कि उसकी मां के सिर पर तलवार से प्रहार कर उन्हें उन्हें भी बुरी तरह जख्मी कर दिया. पीड़ित सुलेखा खातून की बहन जुलेखा और पिता मो.मुस्तफा ने भी बेटी को ससुरालवालों द्वारा शारीरिक प्रताड़ना देने की बात कही है.

"गोतिया, सास, ननद सब मिलके मारा है. ऐसे ही कोई-कोई बात को लेकर झगड़ा करता है और मारता है. कहता है ये लेकर आओ, वो लेकर आओ. रात में 12 बजे घर से खिंचकर निकाल दिया."-सुलेखा खातून, घायल महिला

"वही बोल रहा था मोटसाईकिल दिजिए. कुछ पैसा, वैसा दीजिए जा रहे हैं हम विदेश तो कुछ दिजिए. लड़की के पिता बहुत गरीब है. जो भी सामने आया है उसको मारा है. हम तो नहीं गये हैं अपने काम में लगे हुए हैं."-मो. मुस्लिम, रिश्तेदार

ये भी पढ़ें-बुलेट की मांग को लेकर ससुरालवालों ने की नव विवाहिता के साथ मारपीट, घर से निकाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details