अररिया: कहा जाता है कि धनतेरस के दिन घर में झाड़ू लाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. ऐसे में अररिया जिले में झाड़ू की दुकानों में लोगों की भीड़ लगी हुई है. साथ ही लोगों द्वारा धनतेरस पर लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां समेत गहने, कपड़े खरीदे जा रहे हैं.
धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की प्रथा:दरअसल, धनतेरस को लेकर बाजार की रौनक बढ़ गई है. लोग आज के दिन दुकानों में खरीदारी करने के लिए उमड़ पड़े हैं. मान्यता है कि धनतेरस के दिन किसी भी धातु का सामान खरीदने से लक्ष्मी का आगमन होता है और समृद्धि आती है. इसी को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ जुट रही है. धनतेरस के दिन खासकर झाड़ू खरीदने की प्रथा भी काफी पुरानी है. इसके पीछे भी एक लंबी कहानी है. इसलिए लोग झाड़ू की खरीदी करने दुकानों में पहुंच रह रहे हैं.
दुकान सज-धजकर तैयार :बता दें कि अररिया शहर के काली मंदिर चौक से लेकर टाउन हॉल तक दोनों ओर के दुकानदारों ने अपनी दुकान को खूबसूरती से सजाया है. इनमें सामान भी काफी पैमाने में रखी गई है. छोटे से छोटे वस्तुओं की खरीद के लिए लोग दुकान में पहुंच रहे हैं. धनतेरस के दिन कम आमदनी वाले भी कुछ न कुछ जरूर खरीदते हैं.