अररिया: बिहार के अररिया में सरदार वल्लभ भाईपटेल की 147वीं जयंती के मौके पर मैराथन का आयोजन किया गया. यह आयोजन नेताजी सुभाष स्टेडियम में किया गया. मैराथन में शामिल होकर लोगों ने एकता का परिचय दिया. इस कार्यक्रम के आयोजक जिला पुलिस की ओर से नेतृत्वकर्ता एसडीपीओ पुष्कर कुमार थे. जिन्होंने सफल प्रतिभागियों को अपने हाथों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उत्साह बढ़ाया.
ये भी पढ़ें-पटना: जयंती पर याद किये गए लौह पुरुष सरदार पटेल, BJP ने बुद्धिजीवी समागम कार्यक्रम का किया आयोजन
भारत के पहले गृह मंत्री थे सरदार पटेल:सरदार बल्लभभाई पटेल स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री थें. उन्हें आयरन मैन ऑफ इंडिया (iron man of india) के नाम से भी जाना जाता है. लौह पुरुष कहे (Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel) जाने वाले सरदार पटेल को देश की एकजुटता का सूत्रधार माना जाता है. बल्लभभाई पटेल ने ही सैकड़ों रियासतों को भारत में शामिल कर एक भारत और श्रेष्ठ भारत का सपना देखा था. जिसकी झलक वर्तमान भारत में देखी जा सकती हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि:भारत के पहले गृहमंत्री को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके साथ-साथ उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर शपथ दिलाई और परेड की सलामी भी ली. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, उन्होंने मोरबी हादसे पर भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मेरा मेरा मन करुणा से भरा हुआ है. मैं पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं एकता नगर में हूं, लेकिन मेरा मन मोरबी में लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें-पूर्व मध्य रेलवे के जोनल कार्यालय में मनाई गई लौह पुरुष की जयंती