बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: बाढ़ से यहां हर साल टूट जाती है सड़क, ग्रामीणों ने की पुल निर्माण की मांग - floods of Manikpur

अररिया के मानिकपुर में लगभग 100 फिट रोड बाढ़ से टूट गयी. इसकी मरम्मत का काम किया जा रहा है. यहां ग्रामीण पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं.

अररिया

By

Published : Aug 17, 2019, 9:36 PM IST

अररिया: बाढ़ ने अररिया में काफी तबाही मचाई है. यहां बाढ़ की वजह से कई सड़कें और पुल टूट गये हैं. कई स्थानों पर पुल की मरम्मत का काम भी किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीण ऐसी सड़कों पर पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं.

बाढ़ से जिले में सात प्रखंड पूरी तरह से प्रभावित हैं. इससे यहां काफी नुकसान हुआ है. यहां स्थित मानिकपुर के वार्ड 11 में लगभग 100 फिट रोड बाढ़ से टूट गयी. इसकी अब मरम्मत की जा रही है, लेकिन ग्रामीण यहां एक पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीण और एमपी प्रदीप कुमार सिंह का बयान

'बाढ़ में हर साल टूटती है यह सड़क'
ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी 2017 में यहां बाढ़ से सड़क टूट चुकी है. उसके बाद फिर से इसकी मरम्मत की गई थी. इस सड़क के टूटने से कई गांवों के लोगों का आवगमन बाधित हो जाता है. इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए हमलोग यहां एक पुल का निर्माण चाहते हैं.

निर्माणाधीन सड़क

'बनाया जाएगा पुल'
वहीं, अररिया के एमपी प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि ऐसी सभी जगहों की सूची तैयार की जा रही है. 90 प्रतिशत बाढ़ से प्रभावित इलाके में काम शुरू कर दिया गया है. जहां हर साल बाढ़ से रोड टूट जाती है. वहां पुल बनाया जाएगा. इसके लिए प्रावधान किया जा रहा है. यहां 158 पुलों के निर्माण का टेंडर भी किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details