अररिया:जिले में बुधवार की रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला नरपतगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर वार्ड संख्या चार का है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
अररिया में युवक की गोली मारकर हत्या - जान से मारने की धमकी
मृतक के परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले तीन लोगों ने सिंटू को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद बुधवार को उसे अपराधियों ने घर से बुलाकर बरियारपुर के निकट गोली मारकर हत्या कर दी.
जान से मारने की दी थी धमकी
मृतक की पहचान विशनपुर वार्ड संख्या 4 निवासी शिव शंकर कुमार उर्फ सिंटू के रूप में की गई है. घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले तीन लोगों ने सिंटू को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद बुधवार को उसे अपराधियों ने घर से बुलाकर बरियारपुर के निकट गोली मारकर हत्या कर दी. गांव के दो लोगों ने वापस आकर इसकी सूचना घरवालों को दी.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
परिजनों ने बताया कि मृतक का मोबाइल भी गायब है. थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि थाने में तीन नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.