बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Araria Crime News: जमीन विवाद में मारपीट, बीच-बचाव करने आए व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या

अररिया में जमीन विवाद के लिए मारपीट की गई है. इस मामले में दो पक्षों के बीच करीब 5 सालों से विवाद चल रहा था. इसी बीच किसी एक पक्ष ने उस जमीन में कुछ काम शुरू कर दिया. इसी बीच दूसरे पक्ष वाले पहुंचे, दोनों पक्षों में बहसबाजी हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई. इसी बीच आसपास का एक व्यक्ति ने मारपीट होता देखकर बीच बचाव करने पहुंचा. तभी किसी एक पक्ष के युवकों ने ईंट और पत्थर से हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही व्यक्ति की हत्या कर दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

अररिया में जमीन विवाद पर मारपीट
अररिया में जमीन विवाद पर मारपीट

By

Published : Jan 27, 2023, 3:48 PM IST

अररिया:बिहार के अररिया में जमीन विवाद मामले में मारपीट की गई है. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के घूरना थाना क्षेत्र अंतर्गत नडहौआ वार्ड संख्या पांच में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट की गई है. जिसमें दोनों पक्षों में बीच बचाव करने पहुंचे पड़ोसी मो.अब्दुल की ईंट-पत्थर से पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलने के बाद घूरना थानाध्यक्ष के साथ राजनंदनी पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें- ऑडी कार और ऑटो में हुई जोरदार टक्कर, पैसेंजर की मौत

जमीन विवाद में मारपीट:जिले के नडहौआ गांव निवासी मोहम्मद लालू और मोहम्मद जहूर के बीच बीते 5 वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था. इसी बीच किसी एक पक्षकार ने जमीन पर काम शुरू कर दिया. तभी दूसरे पक्षवालों ने काम करने से रोक दिया. इसी तनातनी के बीच दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता चला गया और मारपीट होने लगी. इस मारपीट को देखकर पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद अब्दुल दोनों पक्षों को शांत कराने के लिए गए. तभी मोहम्मद जहूर के समर्थकों ने अब्दुल पर हमला कर दिया जिससे अब्दुल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

नौ लोगों पर मामला दर्ज: पिता की मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के पुत्र ने घूरना थाने में लिखित आवेदन देकर नौ लोगों को आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज कराया है. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद लालू को गिरफ्तार किया है. स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें-Patna Crime News: अपराधियों ने बालू व्यवसायी को दिनदहाड़े मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details