अररिया: रानीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में बकाया पैसे मांगने पर 20 साल के युवक की दबंगों ने खूंटे से बांधकर बुरी तरह पिटाईकर दी. घटना को लेकर घायल युवक लखवीर सिंह ने रानीगंज थानेमेंशिकायत की.
ये भी पढ़ें :अररिया: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने की दुकान सील
उधार के पैसे मांगने पर पीटा
घायल युवक गोपालपुर गांव के शंकर सिंह का 20 साल का बेटा लखवीर सिंह है. मारपीट की घटना देर रात की बताई जाती है. पीड़ित लखवीर सिंह ने बताया कि गोपालपुर गांव के ही राजकुमार झा ने 25 हजार रुपये उधार पर लिये थे. शुक्रवार को राजकुमार झा हटिया में मिले तो पैसा के लिए तकादा किया. जब हम पैसे लेने उनके घर गए तब राजकुमार झा समेत उनके परिवार के लोगों मुझे खूंटे से बांधकर लोहे के रॉड व बंदूक के कुंदे से पिटाई की.
इसे भी पढ़ें : कोरोना से मौत के बाद दो दिन तक घर में पड़ी रही लाश, दुर्गंध आने पर JCB से उठा किया गया अंतिम संस्कार
पुलिस मामले की जांच में जुटी
'सभी लोगों ने मिलकर मेरा साइकिल व अन्य सामान भी छीन लिया. इसके बाद एक सादा कागज पर साइन करवा लिया. 'पीड़ित युवक ने पिटाई की शिकायत की है. मामले की तहकीकात की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.': - जयप्रकाश कुमार, ट्रेनी डीएसपी