बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Araria News: फारबिसगंज में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ निकाला गया महावीरी झंडा जुलूस, 66 अखाड़ों के राम भक्त हुए शामिल - अररिया में महावीरी झंडा जुलूस

अररिया में शांतिपूर्ण माहौल में महावीरी झंडा जुलूस निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. जुलूस में कई तरह की झांकी भी निकाली गई. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया में महावीरी झंडा जुलूस
अररिया में महावीरी झंडा जुलूस

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2023, 11:18 AM IST

अररिया में महावीरी झंडा जुलूस

अररिया:बिहार के अररिया में जय श्री राम के उद्घोष के साथ महावीरी झंडा जुलूस निकाली गई. फारबिसगंज में ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मौके पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. ड्रोन कैमरे की निगरानी में जुलूस निकाली गई. इस अवसर पर आकर्षक झांकियां भी निकाली गई.

ये भी पढ़ें- Mahaviri Flag Procession: महावीरी अखाड़ा का ये रंग भी देख लीजिए

विशाल महावीरी जुलूस का आयोजन: जुलूस में महंत पंडित कुशल दुबे के अगुआई में क्षेत्रीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विद्यासागर केसरी, नप मुख्य पार्षद वीणा देवी, चांदनी सिंह के आलावें बडी संख्या में विभिन्न दलों के गान्यमान के अलावे विभिन्न अखाड़ों के राम भक्तों ने हिस्सा लिया. पूरे शहर भगवामय नजर आ रहा था. जुलूस जिस रास्ते से गुजर रही थी, वहां जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा भी की गई.

आपसी भाईचारे का दिया गया संदेश: जुलूस में जगह-जगह शरबत, कच्चा चना, पानी आदि की व्यवस्था समाजसेवियों एवं विभिन्न संगठनों के द्वारा किया गया था. जुलूस सवालिया कुंज ठाकुरबाड़ी से निकल कर बड़ा शिवालय रोड होकर दरभंगिया टोला होकर निकली. जहां महंत एवं छोटी मस्जिद के ईमान के द्वारा एक दुसरे को फूल माला पहनाकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया. यहां ये परंपरा वर्षों से चली आ रही है.

दो जगहों पर बनाया गया शोभायात्रा: शोभायात्रा के दौरान किसी भी तरह की घटना या कोई जानकारी के लिए शहर में दो कंट्रोल रूम बनाए गए थे, जिसमें अनुमंडल नियंत्रण कक्ष जिसका नंबर 06455295202 एवं दूसरा नियंत्रण कक्ष फारबिसगंज थाना जिसका नंबर 9431822595 जारी किया गया था. शोभा यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किए गए थे. शोभा यात्रा को लेकर शहर में पांच गस्ती दल, पदाधिकारी और जवान मौजूद थे.

भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती: शहर में अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर कुल 31 जगह पर दंडाधिकारियों समेत पुलिस बल की तैनाती की गई थी. सांवरिया कुंज महावीरी ठाकुरबारी के पास अंचल अधिकारी संजीव कुमार को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया था. वहीं जुलूस में नप कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, डीसीएलआर सुश्री अंकिता सिंह के आलावा पुलिस पदाधिकारी और विभिन्न अखाड़ों के साथ भी डंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

1904 निकाली जा रही है जुलूस: फारबिसगंज में साल 1904 से महावीरी झंडा जुलूस शोभायात्रा निकाली जा रही है. छोटे रूप में शुरू हुआ शोभायात्रा और बड़े रूप में आ गया है. आज 119 वर्षों में जुलूस विकराल रूप में बदल गया है. हर साल महावीरी झंडा जुलूस का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details