बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बुधवार से शुरू होगी मध्यमा की परीक्षा, सुरक्षा-व्यवस्था के लिए आदेश जारी - अररिया डीएम प्रशांत कुमार सीएच

बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना द्वारा आयोजित मध्यमा परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी. परीक्षा 6 मार्च तक दो पालियों में ली जाएगी. प्रथम पाली में परीक्षा 9:45 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होकर 1:00 बजे अपराह्न तक और द्वितीय पाली में परीक्षा 1:45 बजे अपराह्न से 5:00 अपराह्न तक चलेगी.

DM meeting
डीएम की बैठक

By

Published : Mar 2, 2021, 10:19 PM IST

अररिया:बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना द्वारा आयोजित मध्यमा परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी. परीक्षा 6 मार्च तक दो पालियों में ली जाएगी. परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच और पुलिस अधीक्षक हृदयकांत द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया.

यह भी पढ़ें-अररिया: DRDA निदेशक ने सभी विभागों के प्रधान सहायकों के साथ की बैठक

आदेश में सभी प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और परीक्षा से संबंधित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

दो पाली में होगी परीक्षा
मध्यमा परीक्षा को लेकर अररिया और फारबिसगंज अनुमंडल में 5 (प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अररिया, प्लस टू एमजीएस उच्च विद्यालय अररिया आर एस, एमएलडीपीके यादव इंटर कॉलेज अररिया, प्लस टू ली एकेडमी फारबिसगंज और बीडीबीकेएस कॉलेज फारबिसगंज) केंद्र बनाया गया है.

मध्यमा परीक्षा को लेकर अररिया अनुमंडल में एमएलडीपीके यादव डिग्री कॉलेज अररिया और फारबिसगंज अनुमंडल में प्लस टू बीडीजी बालिका उच्च विद्यालय फारबिसगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्रथम पाली में परीक्षा 9:45 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होकर 1:00 बजे अपराह्न तक और द्वितीय पाली में परीक्षा 1:45 बजे अपराह्न से 5:00 अपराह्न तक चलेगी. सभी केंद्राधीक्षक को परीक्षा के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details