अररिया:बिहार के अररिया में प्रेमी जोड़े की शादी (Marriage of Lovers in Araria) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. नरपतगंज प्रखंड के कुंडिलपुर गांव के एक 25 वर्षीय युवक को फतेहपुर पंचायत की एक युवती से प्यार हो गया. जिसके बाद युवक अपनी प्रेमिका के घर उससे मिलने पहुंच गया. जोड़े को स्थानीय ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. इसी बीच किसी शख्स ने नरपतगंज पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची नरपतगंज थाना पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर नरपतगंज थाना ले आई. जहां दिनभर थाना परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ.
Araria News: पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी, थाने के शिव मंदिर में लिए सात फेरे - अररिया में प्रेमी जोड़े की भागकर शादी
बिहार के अररिया में प्रेमी को प्रेमिका से मिलना भाड़ी पड़ गया. रात के अंधेरे में प्रेमिका के गांव उससे मिलने गए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. उधर बीच बचाव में आई पुलिस ने प्रेमी जोड़े के प्यार को समझा और दोनों की शादी करा दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...
थाने के मंदिर में जोड़े की शादी: नरपतगंज थाना परिसर स्थित शिव मंदिर परिसर में परिजन और स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में शनिवार देर रात प्रेमी जोड़े की शादी संपन्न हुई. फरही पंचायत के कुंडीलपुर निवासी फुलेश्वर यादव के 25 वर्षीय पुत्र युवक चंदन कुमार यादव का कई सालों से फतेहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 निवासी उमेश यादव की 20 वर्षीय बेटी बिंदुला कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच शुक्रवार देर रात युवक अपने घर से प्रेमिका के घर मिलने के लिए पहुंच गया जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को पकड़ने के बाद जमकर पिटाई की.
पुलिस ने कराया समझौता:सूचना मिलने पर पहुंची नरपतगंज थाना पुलिस ने प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और थाने ले आई. जिसके बाद दोनों पक्षों में शादी करवाने को लेकर पुलिस ने समझौता कराया. दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद थाना परिसर के शिव मंदिर में दर्जनों की संख्या में परिजन और ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी संपन्न कराई गई. वहीं ऐसे थाने के मंदिर में शादी होने के बाद से ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है.