बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमी से शादी करने मेरठ से अररिया पहुंची युवती, बीजेपी विधायक के आवास पर काजी ने निकाह पढ़ाया - विधायक विजय कुमार मंडल

इंस्टाग्राम पर यूपी के मेरठ की रहने वाली एक युवती की अररिया के युवक से दोस्ती हुई . बाद में दोनों फोन पर बात करने लगे और फिर बात शादी तक पहुंच गई. मेरठ से लड़की अररिया पहुंच गई. जिसके बाद बीजेपी विधायक की मौजूदगी में दोनों की शादी हुई.

विधायक के आवास पर प्रेमी जोड़े की शादी
विधायक के आवास पर प्रेमी जोड़े की शादी

By

Published : Mar 23, 2021, 9:40 PM IST

अररिया :उत्तर प्रदेश के मेरठ सेपहुंची युवती की बीजेपीविधायक विजय कुमार मंडल की मौजूदगी में शादी कराई गई. मेरठ के रसूलपुर थाना के एकला गांव की रहने वाली आयशा अख्तर ने बताया कि लगभग 5 माह पूर्व इंस्टाग्राम पर बटराहा निवासी मो' सद्दाम से दोस्ती हुई. इंस्टाग्राम से शुरू प्रेम इतना गहरा होता चला गया कि दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. लड़की के अररिया पहुंचने पर विधायक को इसकी जानकारी हुई. जिसके बाद विधायक ने काजी को बुलाकर निकाह पढ़ाया.

विधायक आवास पर प्रेमी जोड़े की शादी
मेरठ की रहने वाली लड़की के मुताबिक डुमरिया पंचायत के ग्राम अशाभाग बटराहा वार्ड नंबर 15 निवासी स्व मुमताज के पुत्र मो. सद्दाम अंसारी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. बाद में बातचीत करते-करते दोनों के बीच प्रेम हो गया और दानों शादी करने को तैयार हो गए. बाद में यूपी से लड़की प्रेमी सद्दाम अंसारी के गांव पहुंच गई. युवती ने बताया कि इसकी जानकारी उसने अपने परिवार वालों को दे दी है.

ये भी पढ़ें- खेल मैदान में प्रेमी जोड़े कर रहे बातचीत, लोगों ने पकड़कर जबरन करा दी शादी

किसी बात को लेकर निकाह में दिक्कतें हो रही थी. लिहाजा सिकटी विधानसभा के बीजेपी विधायक विजय कुमार मंडल ने लड़की के अलावे लड़के के परिजनों को अपने आवास पर बुलाया और काजी को बुलाकर निकाह पढ़ाया. निकाह पढ़ाये जाने के बाद युवती को अपने पति मो. सद्दाम अंसारी व उनकी मां सहिरा खातून के साथ ससुराल भेज दिया गया. विधायक के आवास पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीण इस प्रेम विवाह के साक्षी बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details