अररिया :उत्तर प्रदेश के मेरठ सेपहुंची युवती की बीजेपीविधायक विजय कुमार मंडल की मौजूदगी में शादी कराई गई. मेरठ के रसूलपुर थाना के एकला गांव की रहने वाली आयशा अख्तर ने बताया कि लगभग 5 माह पूर्व इंस्टाग्राम पर बटराहा निवासी मो' सद्दाम से दोस्ती हुई. इंस्टाग्राम से शुरू प्रेम इतना गहरा होता चला गया कि दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. लड़की के अररिया पहुंचने पर विधायक को इसकी जानकारी हुई. जिसके बाद विधायक ने काजी को बुलाकर निकाह पढ़ाया.
विधायक आवास पर प्रेमी जोड़े की शादी
मेरठ की रहने वाली लड़की के मुताबिक डुमरिया पंचायत के ग्राम अशाभाग बटराहा वार्ड नंबर 15 निवासी स्व मुमताज के पुत्र मो. सद्दाम अंसारी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. बाद में बातचीत करते-करते दोनों के बीच प्रेम हो गया और दानों शादी करने को तैयार हो गए. बाद में यूपी से लड़की प्रेमी सद्दाम अंसारी के गांव पहुंच गई. युवती ने बताया कि इसकी जानकारी उसने अपने परिवार वालों को दे दी है.