अररियाः बिहार के अररिया में लूटपाटकी (loot in araria) घटना हुई है. यहां गुरुवार को अपराधियों ने व्यवसायी से डेढ़ लाख रुपया छीन लिया. यह घटना नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 के गेरुवा नदी के पास हुई. बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल दिनदहाड़े कार सवार व्यवसायी को रोका और डेढ़ लाख लूटकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः अररिया में लूट की बड़ी वारदात, दिनदहाड़े 1 करोड़ बैग में भरकर ले गए अपराधी
फारबिसगंज के रहने वाले हैं पीड़ितःघटना की जानकारी मिलते ही नरपतगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तुरंत फारबिसगंज डीएसपी शुभांक मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वहीं कई बिंदुओं पर पूछताछ करते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. पीड़ितों में चालक फारबिसगंज के गोपालपुर मझुआ का रहने वाला संजय कुमार जो वार्ड सदस्य भी है और दूसरा शख्स फारबिसगंज के हरिओम ट्रेडर्स का कर्मी प्रशांत चक्रवर्ती है.
रुपया वसूली कर सिमराही से लौट रहे थेः जानकारी के अनुसार गुरुवार को हरिओम ट्रेडर्स का कर्मी प्रशांत चक्रवर्ती व चालक संजय कुमार चार चक्का वाहन से रुपया वसूली के लिए सिमराही गया था. वहां से गुरुवार दोपहर वापस लौट रहा था. इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच-57 के गेरुवा नदी के पास हथियार का भय दिखाकर चार चक्का वाहन को रोकवाया. फिर दोनों से मारपीट कर डेढ़ लाख रुपया लूट लिया. इसके बाद वापस नरपतगंज की ओर भाग निकले.
मामले की जांच कर रही पुलिसःघटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. इस तरह की घटना से एनएच पर चलने वाले लोग भी अचंभित रह गए कि आखिर दिनदहाड़े अपराधियों ने कैसे लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट की सूचना मिलते ही नरपतगंज थाना पुलिस तहकीकात में जुट गई है. प्राथमिकी को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है.