बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: एक ही जगह 4 दुकानों में चोरी, छत के ऊपर लगे टीन को तोड़कर दिया घटना को अंजाम - loot in araria

अररिया में चोरों ने एक ही जगह 4 दुकानों में चोरी कर लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद से स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है.

araria
चोरी

By

Published : Dec 6, 2019, 3:23 PM IST

अररिया: जिला मुख्यालय में लगातार चोरी की बढ़ती घटना को लेकर आमलोग परेशान हैं. मामला अररिया शहर के महादेव चौक के पास का है, जहां चोरों ने लाखों रुपये के सामान की लूट की घटना को अंजाम दिया.

एक ही जगह 4 दुकानों में चोरी
अररिया में इन दिनों चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. चोरों ने एक ही जगह 4 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान के छत के ऊपर लगे टीन को काटकर लाखों की चोरी कर ली. इस घटना के बाद से स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है.

अररिया में 4 दुकानों में चोरी

लोगों में दहशत
इस घटना की सूचना दुकानदारों ने नगर थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की कार्रवाई में जुट गई. बता दें कि अररिया में इन दिनों चोरी का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोग अपने घर को बंद कर कहीं जाने से कतराते हैं. वहीं, जिस तरह चोरों ने दुकान के टीन को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, लोग दुकान बंद कर कहीं जाने में भी कतरा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-हैदराबाद की दिशा के आरोपी एनकाउंटर में ढेर, बक्सर में इंसाफ कब?

ABOUT THE AUTHOR

...view details