बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: ट्रक चालक से पिस्टल की नोक पर लूटपाट - अररिया में चालक से लूट

अररिया में शनिवार को अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर एक ट्रक चालक से 28 हजार लूट लिए. इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

loot in araria
ट्रक चालक से 32 हजार की लूट

By

Published : Jun 20, 2020, 4:36 PM IST

अररिया: फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर ओवर ब्रिज के नीचे मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी पिस्टल की नोक पर एक ट्रक चालक से 28 हजार नगदी सहित दो मोबाइल लेकर फरार हो गये. इस बाबत ट्रक चालक ने फारबिसगंज थाने में आवेदन दिया है.

ट्रक चालक से लूटपाट

पिस्टल की नोक पर लूट
घटना के बारे में पीड़ित ट्रक चालक लड्डू कुमार ने बताया कि उसने मक्के की लोडिंग के लिए रामपुर ओवर ब्रिज के पास ट्रांसपोर्टर से बात की थी. ट्रांसपोर्टर ने शनिवार की सुबह मक्का लोडिंग की बात कही थी. जिसके बाद आवरब्रिज के नीचे लगी गाड़ी को साइड करने लगा. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल से चार अज्ञात अपराधी उसे ट्रक से उतारकर पिस्टल दिखाते हुए मारने की धमकी देने लगे.

पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान अपराधी पर्स से 28 हजार रुपया नगद और दो मोबाइल लेकर फरार हो गए. थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न जगह पर छापेमारी कर नौशाद नामक अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य अपराधी फरार हो गए. गिरफ्तार अपराधी के पास से 6 हजार और एक मोबाईल के साथ चालक का लाइसेंस ओर पर्स बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details