बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: सड़क निर्माण कार्य में घोटाले का आरोप, जांच की मांग पर अड़े स्थानीय लोग - Allegations of use of substandard goods

फारबिसगंज नगर पंचायत क्षेत्र में करीब एक करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पीसीसी सड़क में गुणवत्ता विहीन कार्य की जांच क्वालिटी कंट्रोल विभाग से कराने की मांग जोर पकड़ने लगी है.

अररिया
सड़क निर्माण में लगे अनियमितता के आरोप

By

Published : Nov 28, 2020, 6:31 PM IST

अररिया (फारबिसगंज):फारबिसगंज नगर पंचायत क्षेत्र में करीब एक करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पीसीसी सड़क में गुणवत्ता विहीन कार्य की जांच क्वालिटी कंट्रोल विभाग से कराने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में घोटाला हो रहा है.

घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप
दरअसल, फारबिसगंज स्टेशन रोड से पटेल चौक के बीच करीब एक करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना अंतर्गत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माणाधीन पीसीसी सड़क व नाला के निर्माण में घटिया सामग्री का धड़ल्ले से प्रयोग किये जाने के कारण इस योजना की जांच अब क्वालिटी कंट्रोल विभाग बिहार पटना से कराने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस बाबत जिले के राजनीतिक दलों के लोगों ने मामले पर अधिकारियों को लिखित में शिकायत भेजकर जांच की मांग की है.

निर्माण के पहले दिन से विवाद में रहा है सड़क का काम
गुरुवार की अहले सुबह भी शहर के स्टेशन चौक से फैंसी मार्केट तक बनने वाले मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना अंतर्गत सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरतने पर स्थानीयों ने जमकर बवाल काटा. स्थानियों की माने तो सड़क निर्माण के एस्टीमेट में 3/1 का मसाला बनाना था जबकि ठेकेदार द्वारा 20/1 का मसाला बनाया जा रहा था. जिसकी सूचना स्थानियों ने कनीय अभियंता को दी. कनीय अभियंता मनोज प्रभाकर ने स्थानियों की शिकायत को सुनकर मामला शांत कर सही से निर्माण कार्य जारी रखने के निर्देश दिए. लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद अब फिर से सड़क निर्माण कार्य में फिर से अनियमितताओं के आरोप लगने शुरू हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details