बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: संगठन की मजबूती को लेकर LJP कार्यकर्ताओं ने की बैठक - अररिया में लोजपा की बैठक

अररिया में लोजपा संगठन को मजबूती देने में जुट गई है. चिराग पासवान के विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लोगों तक पहुंचने का काम कार्यकर्ता कर रहे हैं.

araria
LJP कार्यकर्ताओं ने की बैठक

By

Published : Sep 20, 2020, 8:16 PM IST

अररिया:बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को लेकर लोजपा संगठन को मजबूती देने में जुट गई है. अधिक से अधिक लोगों को पार्टी संगठन से जोड़ने का काम किया जा रहा है. कार्यकर्ता लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की बातों को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

संगठन की मजबूती पर चर्चा
इसी को लेकर पार्टी के लेबर सेल अध्यक्ष मो.मजहर आलम सह जिला प्रधान महासचिव ने प्रखंड के पैकटोला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी और संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई. मजहर आलम ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार के साथ बिहारियों की तरक्की के लिए लड़ रहे हैं. उनके विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लोगों तक पहुंचने का काम कार्यकर्ता कर रहे हैं.

पार्टी से जुड़ने की अपील
दलित सेना के जिला अध्यक्ष रामेश्वर पासवान ने बताया कि हमारी पार्टी दलितों के हक के लिए काम करती है. आज भी दलितों की स्थिति अच्छी नहीं है. हमारे नेता दलितों के हक की आवाज हमेशा उठाते रहे हैं और रहेंगे. इसलिए हम सभी विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को पार्टी से जुड़ने की अपील कर रहे हैं.

कई कार्यक्रम का आयोजन
बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित करने में जुटी है. सभी पंचायतों में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में लोजपा की उपस्थिति मजबूती से दर्ज हो.

कार्यक्रम में दलित सेना प्रदेश सचिव फतीचंद पासवान, गोवर्धन पासवान, लेबर सेल जिला महासचिव आरफीन अंसारी, दलित सेना जिला महिला अध्यक्षा रौशन जहां, रूबी खातून, पंकज पासवान, वाहीद अंसारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.



ABOUT THE AUTHOR

...view details