बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी समारोह में लोजपा नेता ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल तो दी ये सफाई

अररिया का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें लोजपा नेता ओमप्रकाश पोद्दार एक शादी समारोह के दौरान दनादन फायरिंग करते दिख रहे हैं.

araria
बंदूकधारी लोजपा नेता

By

Published : May 7, 2021, 10:45 AM IST

Updated : May 7, 2021, 11:32 AM IST

अररिया:बिहार में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की मनाही है. लगातार हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन अपनी दबंगता दिखाने से लोग बाज नही आ रहे हैं. अररिया जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लोजपा नेता ओमप्रकाश पोद्दार ताबड़तोड़ फायरिंग करते देखे जा रहे हैं. वीडियो एक शादी समारोह का है.

वीवीडियो में साफ दिख रहा है कि फायरिंग ओमप्रकाश पोद्दार कर रहे हैं. बताया जाता है कि अररिया के निवर्तमान लोजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पोद्दार एक शादी समारोह में पहुंचे थे. यहां उन्होंने राइफल का प्रदर्शन किया और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की. शादी समारोह में फायरिंग का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंःबारात में नाच देखने के दौरान हर्ष फायरिंग, 2 बच्चे जख्मी, युवक गिरफ्तार

शादी में की अंधाधुन फायरिंग
बताया जा रहा है कि फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या सात में लोजपा जिलाध्यक्ष के रिश्तेदार रामकृपाल पोद्दार के पुत्र सुमन कुमार पोद्दार की शादी थी. जिसमें लोजपा नेता ने दे-दना-दन हवाई फायरिंग की. वीडियो एक माह पूर्व का बताया जाता है.इसमें दिख रहा है कि एक शख्स ने दोनों हाथों में बंदूक पकड़ रखी है और एक कुर्सी पर पैर रखा है. युवक ने जींस और व्हाइट कुर्ता पहन रखा है. जिसे लोजपा नेता ओमप्रकाश पोद्दार बताया जा रहा है.

लोजपा नेता का दावा- वीडियों में मैं नहीं
वहीं जब वायरल वीडियो के बारे में लोजपा नेता ओमप्रकाश पोद्दार से पूछा गया तो उन्होंने इसे पूरी तरह से बकवास बताया और दावा किया कि वीडियो में उनकी तस्वीर नहीं है, बल्कि किसी और की तस्वीर है. वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
वहीं, फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला ने इस वायरल वीडियो के लेकर बताया कि इसके बारे में सूचना मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. पुष्टि होने के बाद बंदूक का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : May 7, 2021, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details