बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वेल्डिंग मशीन के बक्से में छूपा रखी थी शराब, पुलिस ने किया जब्त

शराब तस्करी का अनोखा तरीका फारबिसगंज में सामने आया है. यहां पुलिस को छापेमारी के दौरान वेल्डिंग मशीन के बक्से से शराब की खेप मिली है.

Breaking News

By

Published : Apr 24, 2021, 5:11 AM IST

अररियाःफारबिसगंजपुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अस्पताल रोड से एक युवक को अवैध विदेशी शराबके साथ हिरासत में लिया है, वहीं इस दौरान दो शराब तस्कर पुलिस की पकड़ से भागने में सफल रहे. हिरासत में लिया गया युवक शंकर यादव है. बताया जाता है कि शंकर ने वेल्डिंग मशीन कवर के तीन बक्सों मे शराब छूपा के रखी थी.

इसे भी पढ़ेंःअररिया में शराब के साथ 6 लोग गिरफ्तार

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
शंकर यादव मेला रोड का रहनेवाला है, शंकर ने पुलिस को बताया कि भागनेवालों में फुलवरिया हटिया का मो. बंटी, और मेला रोड का मो. अख्तर शामिल है. मामले के बारे में एसडीपीओ रामपुकार सिंह एवं थानाध्यक्ष एन के यादवेन्दु ने संयुक्त रूप से बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त जगह से शराब का कारोबार किया जाता है.

शराब तस्करी का आरोपी

वेल्डिंग मशीन के बक्सों में मिली शराब
सूचना के अधार पर पुलिस ने जब छापेमारीकी गई तो वेल्डिंग मशीन के कवर के तीन बक्सों में से 750 एमएल की कुल 85 बोतल शराब की बरामद की गई. साथ ही यह जानकारी भी हुई कि इसी तरह से ये लोग शराब की सप्लाई भी करते हैं. हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में इस व्यापार में और कई बड़े-बड़े माफिया के शामिल होने की बात भी पुलिस को बताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details