अररिया:बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज (Narpatganj in Araria district) में घुस आए एक तेंदुआ को आखिरकार वन विभाग और पुलिस की टीम ने काबू कर पिंजरे में बंद (Leopard Caught in Araria) करने में सफलता पाई. अररिया जिले में यह तेंदुआ कई लोगों को घायल कर चुका था.
ये भी पढ़ें: मुखिया पर चुनाव घोषणा पत्र में सच छिपाने का आरोप, निर्वाचन आयोग ने दिए जांच के आदेश
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में सोमवार को पहली बार यह तेंदुआ घूमते देखा गया, इसके बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इस बीच तेंदुआ आबादी वाले इलाके में पहुंच गया, जहां यह लोगों को निशाना बनाने लगा, जिससे कई लोग उसके हमले में घायल हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना नरपतगंज थाने को दी.
नरपतगंज थाना प्रभारी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि तेंदुआ के हमले में घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नरपतगंज में भर्ती करा दिया गया, जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम भी गांव में तत्काल पहुंच गई.