बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: भंगिया डायवर्सन कटने से NH 327 पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक

जिले के बस्ती पंचायत से होकर बहने वाली बकरा नदी उफान पर है. जिस कारण पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी तक जाने वाली एनएच 327 ई पर नदी की तेज धार से भंगिया स्थित डायवर्सन बह गया है.

araria
araria

By

Published : Jun 28, 2020, 10:00 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 10:44 PM IST

अररिया: जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियों के जल स्तर में काफी वृद्धि हुई है. जिले के बस्ती पंचायत से होकर बहने वाली बकरा नदी उफान पर है. जिस कारण पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी तक जाने वाली एनएच 327 ई पर नदी की तेज धार से भंगिया स्थित डायवर्सन बह गया है. इस कारण इस होकर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.

हर साल बह जाता है डायवर्सन
एनएच 327 ई पर फिलहाल बेली ब्रिज के सहारे छोटे वाहनों का परिचालन जारी है. लेकिन रास्ता सिंगल होने के कारण यहां घंटों जाम रहता है. बता दें कि नदी ने 2017 में भंगिया स्थित एनएच 327 ई पर पूल को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस कारण पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली इस सड़क पर आवागमन महीनों बाधित रहा था. ज़िला प्रशासन ने उसी समय भंगिया डायवर्सन का निर्माण कराया था. जल निकासी के लिए इस डायवर्सन में 135 सीमेंट के पाइप लगाए गए थे. लेकिन हर वर्ष यह डायवर्सन बकरा नदी के तेज़ बहाव में बह जाता है.

दो नाव की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि इस डायवर्सन के कारण आसपास के गांव को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. फिर भी सबकी भलाई के लिए हमलोगों ने डायवर्सन बनने में कोई रुकावट नहीं डाली. आज इसके बह जाने से भंगिया, रमराई, तारण, काकन, मझूआ सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में गए हैं. उन गांवों तक पहुंचने का कोई साधन नहीं है. हमलोग फिलहाल इस जगह दो नाव की मांग करते हैं. ताकि जरुरी आवागमन में परेशानी ना हो.

पेश है रिपोर्ट

प्रशासन जल्द करे कोई पहल
ग्रामीणों ने बताया कि अभी बारिश का शुरुआती दौर है. आगे की स्थिति को सोच कर लोगों में काफी डर है. उन्होंने कहा कि आज तक किसी जनप्रतिनिधf ने इस जगह कोई ठोस काम नहीं करवाया है. जो भी आता है सिर्फ फोटो खिंचवाकर चला जाता है. लोगों ने बताया की प्रशासन को जल्द ही इस दिशा में कार्य करना चाहिए. अगर प्रशासन तुरंत पहल नहीं करती है तो इस क्षेत्र के लोगों के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे.

Last Updated : Jun 30, 2020, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details