बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: बिना नंबर प्लेट के मिनी ट्रक से 2400 बोतल अवैध कफ सिरप बरामद, जांच में जुटी पुलिस - araria Cuff syrup recovered news

बिना नंबर प्लेट की मिनी ट्रक से पुलिस ने 2400 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया है. हालांकि इस दौरान चालक और तस्कर फरार हो गया. पुलिस उसकी पहचान कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

large amount of Cuff syrup recovered in araria
large amount of Cuff syrup recovered in araria

By

Published : Mar 22, 2021, 8:35 PM IST

अररिया:नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर बिना नंबर की मैजिक ट्रक से भारी मात्रा मं कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किया है. हालांकि इस दौरान ट्रक का चालक और तस्कर फरार हो गया. इसकी जानकारी एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने दी.

ये भी पढ़ें- 'देशभर में 3 करोड़ से ज्यादा रद्द राशन कार्ड को दोबारा बहाल करे केंद्र सरकार'

एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए हुए बताया कि नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को सूचना मिली थी कि एनएच 327 ई अररिया-जोकीहाट मार्ग पर नशीली दवा का एक बड़ी खेप जीरो माइल से होकर गुजरने वाली है. इसको लेकर पुलिस सड़क पर नजर बनाए हुई थी. तभी पुलिस को सूचना मिली के बेलवा पुल के पास एक बिना नंबर प्लेट की एक मिनी ट्रक है. पुलिस ने वहां पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली.

2400 बोतल कफ सिरप बरामद

पुलिस को ट्रक की ओर आता देख तब तक उसपर सवार और चालक फरार हो गया. लेकिन जब पुलिस ट्रक को खोलकर देखी तो उसमें प्याज, लहसुन और अदरक के साथ किराना का सामान लदा हुआ मिला. वहीं, जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में किराना सामान के नीचे छुपाकर रखे गए 15 कॉर्टन प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ. इन 15 कार्टन में 2400 बोतल कफ सिरप था.

ट्रक मालिक का किया जा रहा पता

एसडीपीओ ने बताया कि बिना नंबर के मिनी ट्रक के चेंचीस नंबर के आधार पर मालिक का पता किया जा रहा है. वहीं, जानकारी मिल रही है कि ये सारा अवैध कफ सिरप पलासी थाना क्षेत्र के जुबैर का है. वो पहले भी नशीले पदार्थ के तस्करी के चक्कर में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details