बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Land Dispute In Araria : जमीन विवाद में बमबाजी और गोलीबारी में 12 लोग घायल, 8 गिरफ्तार - ETV bharat news

जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी और बमबाजी में 12 लोग घायल हुए हैं. गोलीबारी और बमबाजी कांड में पुलिस ने 8 लोग को गिरफ्तार किया है. घटना अररिया के जगता टोला पलार गांव का है. मामले में पुलिस ने 62 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया में 8 लोग गिरफ्तार
अररिया में 8 लोग गिरफ्तार

By

Published : Feb 2, 2023, 9:20 PM IST

अरिरया:बिहार के अररियामें जमीन विवाद में जमकर गोलीबारी और बमबाजी (Firing and bombing in land dispute in Araria) हुई है. गोलीबारी और बमबाजी से इलाके में दहशत है. बमबाजी और गोलीबारी में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना रानीगंज के जगता पलार गांव की है. पुलिस कार्रवाई करते हुए 5 महिला सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 62 लोगों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें : Araria Crime News: जमीन विवाद में मारपीट, बीच-बचाव करने आए व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या

गांव में दहशत : गोलीबारी और बमबाजी से जगता पलार गांव के लोग दहशत में है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त पांच महिला सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. पुलिस ने छापेमारी कर कमरुल, दिलशाद, अबुकर, मुन्न खातून, शबनम खातून, उफराना खातून, मुन्नी खातून, जोहरा खातून को गिरफ्तार किया है. ये सभी जगता टोला पलार गांव के रहने वाले हैं.

"बमबाजी और गोलीबारी कांड में पुलिस ने जगता टोला पलार गांव के वार्ड नंबर दस में छापेमारी कर कमरुल, दिलशाद, अबुकर, मुन्न खातून, शबनम खातून, उफराना खातून, मुन्नी खातून, जोहरा खातून के गिफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोगों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कांड में जितने भी लोग सम्मिलित हैं. उन लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-अशोक कुमार सिंह, एसपी

62 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज:एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 10 में इम्तियाज पिता मुस्ताक से जमीन का विवाद चल रहा था. भारी संख्या में हथियार से लैस होकर लोग मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान गोली और बम मारकर जख्मी कर दिया गया. इस हमले में दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. घटना के संबरानीगंज थाना में 62 लोगों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details