अररिया: बिहार के लाल ललित अग्रवाल ने रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पतिमें अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. सभी राउंड जीतने के बाद केबीसी के हॉटसीट पर फारबिसगंज का ललित अग्रवाल बिग बी अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते दिखाई देंगे. इस शो का प्रसारण 26 से 28 दिसंबर के बीच किया जाएगा. ललित अग्रवाल ने बताया कि हॉटसीट पर अमिताभ के साथ फारबिसगंज की खूब चर्चा की है.
शो में जीती गई राशि का खुलासा नहीं किया: ललित अग्रवाल फारबिसगंज स्थित सुपारी गोला निवासी प्रकाश अग्रवाल के पुत्र हैं. उनकी मां का नाम माया देवी अग्रवाल है. ललित के चाचा सुभाष अग्रवाल ने बताया कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. पूरे जिले वासियों की नजर ललित पर टिकी है कि जब वो हॉट सीट पर दिखेंगे. ललित अधिक से अधिक राशि जीतकर फारबिसगंज का नाम रोशन करेंगे. शो में जीती गई राशि का खुलासा नहीं किया है.
चाचा शुभाष अग्रवाल "ललित शुरू से ही मेधावी था. उन्होंने वर्ग आठवीं तक की पढ़ाई स्थानीय शिशु भारती से की. इसके बाद दसवीं तक की पढ़ाई मिथिला पब्लिक स्कूल से जबकि 12वीं की पढ़ाई बिड़ला सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिलानी तथा एमएससी बिट्स पिलानी के बाद एमबीए एवं आईआईएम कोलकाता से किया. वे आईसीआईसीआई बैंक तथा आरबीआई में भी नौकरी कर चुके हैं. मगर 2022 के बाद वह अपने व्यवसाय से जुड़ गये हैं"