केके पाठक ने अररिया में स्कूल का निरीक्षण किया अररिया: गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अररिया में स्कूल का निरीक्षण किया. जिले के रहिका टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय समेत पांच सरकारी स्कूलों का उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पठन-पाठन से लेकर साफ-सफाई तक की बारीकी से जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने स्मार्ट क्लास की भी जानकारी ली. बच्चों की उपस्थिति और वहां की व्यवस्था से वह संतुष्ट दिखे.
ये भी पढ़ें: KK Pathak का नया आदेश, लगातार 15 दिन स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नामांकन होगा रद्द
'अररिया में एवरेज अटेंडेंस 50 पर्सेंट से ऊपर':उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिका टोला में निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए केके पाठक ने कहा कि लगातार स्कूलों के निरीक्षण किए जाने से छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि हुई है. बड़ी संख्या में बच्चे अब विद्यालय में पढ़ाई करने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि अररिया जिले की उपस्थिति की बात करें तो 50% उपस्थिति है. वहीं इस विद्यालय में 81% छात्रों की उपस्थिति पाई गई है.
"अररिया में हाजिरी जो 20 पर्सेंट थी, इस विद्यालय में 81 प्रतिशत हो गई है. एवरेज हाजिरी पिछले 2 महीने में अररिया में 50 फीसदी से अधिक गई है. जबकि अररिया में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि अररिया में केवल 20 प्रतिशत हाजिरी है. वह मिथ तोड़ दिया गया है. अररिया में एवरेज अटेंडेंस 50 पर्सेंट से ऊपर चली गई है"-केके पाठक, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग
केके पाठक ने लिया व्यवस्था का जायजा: इससे पहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिका टोला में निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने छात्रों को दी जाने वाली शिक्षा, खानपान और भवन जैसी व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया. मौके पर केके पाठक ने छात्रों को स्मार्ट क्लास द्वारा दी जा रही शिक्षा का भी जायजा लिया. उन्होंने वहां मौजूद शिक्षकों से इस बात की जानकारी ली कि किस तरह से आप स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. कुछ समय के लिए वह खुद भी शिक्षक की भूमिका में नजर आए.
स्कूल की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे केके पाठक: कई क्लास में बच्चे जमीन पर बैठे नजर आए तो उन्होंने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गौरी कुमारी को निर्देश दिया के जल्द से जल्द इस क्लास के अंदर बच्चों को बेंच और डेस्क की व्यवस्था कराएं. छात्रों की संख्या अधिक होने पर अपर मुख्य सचिव ने स्कूल के प्रधान अध्यापिका को निर्देश दिया कि अतिरिक्त दो कमरे इस स्कूल में बनाया जाए ताकि बच्चे अच्छी से पढ़ाई कर सके. उन्होंने रसोई रूम के साथ-साथ स्कूल भवन का भी जायजा लिया और उन्होंने व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया.
'सर से हमलोगों को प्रशंसा भी मिली':वहीं, केके पाठक से मिली सराहना से स्कूल के शिक्षक काफी गदगद दिखे. प्रधानाध्यापिका गौरी कुमारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव यहां की व्यवस्था से खुश थे. उन्होंने हमलोगों के प्रयास की प्रशंसा भी की. इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान हम लोगों को दो नए भवन और बेंच-डेस्क को लेकर भी बात की थी, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति दे दी है.
"सब कुछ अच्छा रहा. बच्चों का अटेंडेंस, साफ-सफाई और शौचालय की बेहतर व्यवस्था से सर बहुत खुश दिखे. उनसे हमलोगों को काफी प्रशंसा भी मिली. क्लास में जो भी कमी है, उसको लेकर भी वह बताकर गए हैं"-गौरी कुमारी, प्रधानाध्यापिका, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रहिकटोला, अररिया