अररिया:केबीसी में 25 लाख रुपये जीतने वाली बिहार की 'मर्दानी' ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मारपीट उसके साथ संपत्ति विवाद को लेकर किया गया है. इसकी उसने पुलिस में लिखित शिकायत की है.
"2 फरवरी को जब मैं फारबिसगंज से अपने ससुराल मिर्जाभाग पहुंची तो ससुरालवाले मेरे पति को खूंटे से बांधकर पिटाई कर रहे थे. संपत्ति को लेकर उस पर आरोप लगाया जा रहा था. लेकिन जब मैंने इस मारपीट का विरोध किया तो ससुरालवालों ने मेरे 5 साल के बच्चे और मेरे साथ मारपीट की."- फातिमा खातून, पीड़ित
पहले भी किया गया जानलेवा हमला
इसके अलावा फातिमा खातुन ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि साल 2019 में भी उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट किया था. उस समय वो बेहोश हो गई थी. ससुराल वालों ने उसे कई दिनों तक बेहोश ही रखा था. उस समय भी उस पर जानलेवा हमला किया गया था. फातिमा ने तभी के समय में भी पुलिस को लखित शिकायत की थी.