बिहार

bihar

ETV Bharat / state

KBC में 25 लाख जीतने वाली बिहार की 'मर्दानी' ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट का आरोप - Araria KBC winner woman beaten news

'कौन बनेगा करोड़पति' में अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देने वाली बिहार की 'मर्दानी' फातिमा खातून ने अपने ससुरवालों पर मारपीट का आरोप लगाया है. मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. हालांकि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

KBC winner Woman assaulted in Araria
KBC winner Woman assaulted in Araria

By

Published : Feb 3, 2021, 11:02 PM IST

अररिया:केबीसी में 25 लाख रुपये जीतने वाली बिहार की 'मर्दानी' ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मारपीट उसके साथ संपत्ति विवाद को लेकर किया गया है. इसकी उसने पुलिस में लिखित शिकायत की है.

"2 फरवरी को जब मैं फारबिसगंज से अपने ससुराल मिर्जाभाग पहुंची तो ससुरालवाले मेरे पति को खूंटे से बांधकर पिटाई कर रहे थे. संपत्ति को लेकर उस पर आरोप लगाया जा रहा था. लेकिन जब मैंने इस मारपीट का विरोध किया तो ससुरालवालों ने मेरे 5 साल के बच्चे और मेरे साथ मारपीट की."- फातिमा खातून, पीड़ित

पहले भी किया गया जानलेवा हमला
इसके अलावा फातिमा खातुन ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि साल 2019 में भी उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट किया था. उस समय वो बेहोश हो गई थी. ससुराल वालों ने उसे कई दिनों तक बेहोश ही रखा था. उस समय भी उस पर जानलेवा हमला किया गया था. फातिमा ने तभी के समय में भी पुलिस को लखित शिकायत की थी.

अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी के साथ फातिमा खातून

संपत्ति से बेदखल करने का आरोप
फातिमा खातून ने जानकारी दी कि उसकी शादी 13 मार्च 2016 को मिर्जाभाग के अकरम हुसैन से हुई. हालांकि अकरम की शादी पहले भी कोलकाता की रहने वाली रेहाना से हुई थी. अकरम की रेहाना से तलाक होने के बाद ही उससे शादी हुई. लेकिन ससुराल वाले अकरम की पहली पत्नी को बुलाकर उसे संपत्ति से बेदखल करना चाहते थे.

ये भी पढ़ें- नवादा समाहरणालय गेट पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, दारोगा पर लगाया मारपीट का आरोप

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि फातिमा खातून एक एनजीओ में काम करती है. वो मानव तस्करों के खिलाफ फारबिसगंज में सक्रिय रहती है. लेकिन उसके साथ ही ससुराल वाले मारपीट करते हैं. हालांकि इस बार शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details