अररिया: जिले के चांदनी चौक स्थित हाई स्कूल परिसर में नाई समाज की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती मनायी गई. कार्यक्रम में सैकड़ों नाई समाज के लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नाई संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर ने की. सभी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमलोग आरक्षण के खिलाफ नहीं है, लेकिन नाई समाज अभी भी बहुत पिछड़ा है. इसलिए नाई जाती के उत्थान के लिए उन्हें अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए. वहीं संघ के जिला सचिव शिव शंकर ठाकुर ने कहा कि नाई समाज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इस कारण इस समाज को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें आरक्षण के माध्यम से आगे बढ़ाया जा सकता है. इसलिए नाई को अनुसूचित जाति में शामिल करें.
ये भी पढ़ें:-जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग, डबल इंजन की सरकार में भी नहीं हुआ फैसला
जननायक को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग
वहीं इस मौके पर जननायक को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गई. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर संघ चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए भी तैयार है. जोकीहाट अचंल पदाधिकारी अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने शिक्षा पर बल देकर मैट्रिक तक फिस माफ करवाया था. साथ ही शोषित और वंचित नाई समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग भारत सरकार से की थी. जो अब तक पूरा नहीं किया गया है. संघ के उपाधीक्षक सोहन लाल ठाकुर और ठाकुर मनोज ने कहा कि समाज के लोग आगे बढ़े इसलिए जननायक ने मैट्रिक परीक्षा में इंग्लिश की अनिवार्यता हटा दी थी. जिसके बाद कई छात्र-छात्राएं इंग्लिश में फेल होने के बावजूद भी पास होने लगे.