अररिया: राजद के कद्दावर नेता रहे तस्लीमुद्दीन के घर पर बिहार विधानसभा चुनाव में उनके दोनों औलादों की सियासी लड़ाई चुनावी नतीजे आने के बाद निजी दुश्मनी में तब्दील हो गई. दरअसल, मामला यह है कि जोकीहाट से एआईएमआईएम के नवनिर्वाचित विधायक शाहनवाज आलम व बड़े भाई पूर्व सांसद सरफराज आलम के बीच 15 नवंबर को चुनावी नतीजों के बाद रंजीश की आंच घर तक आ गयी थी. जिसे लेकर जोकीहाट विधायक शहनवाज आलम ने जोकीहाट थाने में उक्त घटना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
एआईएमआईएम के नेता पहुंचे सिसौना
वहीं, उक्त घटना पर अब सीमांचल की सियासत तेज हो गई है. घटना के मामले में एआईएमआईएम के चार विधायक जोकीहाट के सिसौना पहुंचे. जहां सभी ने 15 नवंबर के घटना की निंदा की. एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल इमान के नेतृत्व में चार विधायकों ने सिसौना पहुंचकर कहा कि अररिया से पूर्व सांसद सरफराज आलम द्वारा किया गया कार्य अशोभनीय था. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई घर का विवाद था तो आपस में मिल बैठकर खत्म किया जा सकता था.