बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तस्लीमुद्दीन के बेटों की आपसी लड़ाई में सीमांचल की सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है - AIMIM accuses RJD leader

तस्लीमुद्दीन के दोनों बेटों के बीच बीते 15 नवंबर की घटना अब जिले में सियासी तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. मुस्लिम बाहुल क्षेत्र होने के नाते अररिया कभी राजद के तस्लीमुद्दीन का अभेद किला माना जाता था. तो वहीं उनके छोटे बेटे के बगावती तेवर से औवेसी की पार्टी इस विवाद के बाद अपनी सियासी जमीन बनानी शुरू कर दी है.

अररिया
सिसौना में एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Nov 19, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:21 PM IST

अररिया: राजद के कद्दावर नेता रहे तस्लीमुद्दीन के घर पर बिहार विधानसभा चुनाव में उनके दोनों औलादों की सियासी लड़ाई चुनावी नतीजे आने के बाद निजी दुश्मनी में तब्दील हो गई. दरअसल, मामला यह है कि जोकीहाट से एआईएमआईएम के नवनिर्वाचित विधायक शाहनवाज आलम व बड़े भाई पूर्व सांसद सरफराज आलम के बीच 15 नवंबर को चुनावी नतीजों के बाद रंजीश की आंच घर तक आ गयी थी. जिसे लेकर जोकीहाट विधायक शहनवाज आलम ने जोकीहाट थाने में उक्त घटना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

एआईएमआईएम के नेता पहुंचे सिसौना

वहीं, उक्त घटना पर अब सीमांचल की सियासत तेज हो गई है. घटना के मामले में एआईएमआईएम के चार विधायक जोकीहाट के सिसौना पहुंचे. जहां सभी ने 15 नवंबर के घटना की निंदा की. एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल इमान के नेतृत्व में चार विधायकों ने सिसौना पहुंचकर कहा कि अररिया से पूर्व सांसद सरफराज आलम द्वारा किया गया कार्य अशोभनीय था. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई घर का विवाद था तो आपस में मिल बैठकर खत्म किया जा सकता था.

सिसौना में एआईएमआईएम की बैठक

बड़े भाई ने दी सफाई

वहीं इस मामले में पूर्व सांसद सह जोकीहाट से विधायक प्रत्याशी रहे सरफराज आलम ने सफाई देते हुए कहा कि मैं अपनी मां से मिलने सिसौना गया था. वहां कोई भी घटना ऐसी नहीं हुई है. जिसे इस तरह का रूप दिया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मैं निवेदन करता हूं कि अगर मामला गलत निकला तो उन पर भी कानून संगत कार्रवाई होनी चाहिए.

मां ने कहा घर की बात घर में सुलझे

वहीं इस घटना की सबसे अहम किरदार मरहूम तस्लीमुद्दीन की पत्नी और शाहनवाज आलम और सरफराज आलम की मां है. उन्होंने कहा कि मामला घर का है. इसे घर पर मिल बैठकर सुलझा लेना चाहिए.

Last Updated : Dec 15, 2020, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details