बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जीविका दीदी चला रहीं जागरुकता अभियान

अररिया में जीविका दीदी मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरुकता अभियान चला रहीं हैं. साथ ही लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है.

araria
जागरुकता अभियान

By

Published : Oct 1, 2020, 5:17 PM IST

अररिया:मतदान में लोगों की अधिक-अधिक से भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर जीविका समूह इस कार्य में लगी हैं. जीविका लगातार सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहा है. पिछले चुनाव में जहां वोटिंग प्रतिशत कम थी, वहां बढ़ोतरी लाने के लिए जीविका दीदियों काम में जुटी हैं.

मतदान के लिए प्रेरित
ग्रामीण महिलाओं को मतदान का महत्व बताकर उन्हें अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसी कड़ी में बीपीआईयू पलासी के डेहटी पंचायत में जीविका दीदियों ने मतदाताओं को जागरूक करने और अधिक से अधिक मतदान करवाने की शपथ ली.

जागरुकता अभियान

विशेष ध्यान देने की जरूरत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीएम ओमप्रकाश ने कहा कि मतदान हमारा विशेष अधिकार है. इसलिए मतदान करना हमारी अहम जिम्मेवारी भी है. जिसको सबसे पहले पूरा करना चाहिए. इसमें महिलाओं की भागीदारी अधिक हो, इसपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसलिए मतदान के दिन पहला कार्य मतदान करना है.

इस मौके पर प्रबंधक संचार नारायण कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक धनंजय कुमार समेत जीविका के अधिकारी के साथ जीविका दीदियां मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details