बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जीविका दीदियों ने निकाला कैंडल मार्च - जीविका दीदियों ने कैंडल मार्च निकाला

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 में शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर जीविका दीदियों के माध्यम से एक जागरूकता रैली निकाली गई. इस कैंडल मार्च के माध्यम से लोगों को विधानसभा चुनाव में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया.

jeevika didi extracted candle march to make people aware about voting
जीविका दीदियों ने निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Oct 19, 2020, 10:25 AM IST

अररिया: जिले में विधानसभा चुनाव 2020 के तहत 7 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित किया गया है. वहीं जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है.

कैंडल मार्च का आयोजन
जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों के माध्यम से कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. इस कैंडल मार्च के माध्यम से मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाई गयी. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया. फारबिसगंज में भी कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. यह कैंडल मार्च प्रोफेसर कॉलोनी से निकलकर बगीचा चौक तक निकाला गया. इसमें दीदियों ने उत्साह के साथ शिरकत की.

लोगों ने ली शपथ
जिले के सभी प्रखंडों में इस मार्च का आयोजन किया गया. इसे जिला परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश मंडल के देखरेख में संपन्न किया गया. फारबिसगंज में हुए कार्यक्रम में जिला संचार प्रबंधक नारायण कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रियाली दास समेत बीपीआईयू के कई सीसी, बुक कीपर्स समेत भारी तादाद में दीदियों ने हिस्सा लिया. इस मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़कर शपथ ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details