अररिया:जिले के फारबिसगंज गुरुद्वारा में जीवन प्रकाश प्रचार यात्रा का कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में भारत और नेपाल के पंगतों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर श्री हरमंदिर जी साहिब पटना के चेयरमैन और अमृतसर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी से प्रचारक भी पहुंचे.
अररिया: फारबिसगंज गुरुद्वारा में किया गया भव्य समागन का आयोजन, नेपाल से आए पंगतों ने लिया हिस्सा - हरमंदिर पटना साहिब
शनिवार को जीवन प्रकाश प्रचार यात्रा कार्यक्रम के तहत एक भव्य समागम आयोजित किया गया. जिसमें भारत-नेपाल के पंगतों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. इस मौके पर गुरुनानक के जीवन पर प्रकाश डाला गया.
गुरुनानक देव को किया गया याद
जिले के फारबिसगंज के राममनोहर लोहिया पथ के गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में जीवन प्रकाश प्रचार यात्रा कार्यक्रम के तहत एक भव्य समागम आयोजित किया गया. जिसमें भारत-नेपाल के पंगतों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. इस मौके पर गुरुनानक के जीवन पर प्रकाश डाला गया. वहीं शब्द कीर्तन, अरदास और लंगर का आयोजन किया गया.
नेपाल से आए पंगत
इस कार्यक्रम में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी अमृतसर ( पंजाब ) से आए प्रचारक सरदार हरविंदर सिंह ने सैकड़ों की संख्या में मौजूद सिख समुदाय के महिला और पुरुष भक्तों के बीच गुरुवाणी तथा गुरुनानक के बताए मार्ग का अनुसरण करने की बात कही. कार्यक्रम में तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब के चेयरमैन सह बिहार प्रान्त धर्म प्रचार कमिटी के सरदार लखविंदर सिंह के अलावा सीमा पर नेपाल के विराटनगर से पंगत भी आए.