अररिया: जिले के फारबिसगंज शहर के काली मेला ग्राउंड में पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को जदयू नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. आज ही के दिन 2019 में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया था. जिसमे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे.
जवानों को किया गया याद
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए लोगों ने कहा कि देश के वीर जवानों की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. देश के लिए बलिदान हुए बहादुर जवानों के हम सब ऋणी हैं.