अररिया:जिले में सोमवार को जेडीयू नेता पवन रजक के निवास पर जदयू नेताओं की बैठक संपन्न हुई. जानकारी के मुताबिक रमेश सिंह के अध्यक्षता में फॉर्बिसगंज अनुमंडल अंतर्गत जदयू के विभिन्न प्रकोष्ठ के सभी जिलाध्यक्षों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें आगामी 6 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली 'निश्चय संवाद' को सफल बनाने की तैयारी पर चर्चा की गई. बैठक में युवा जिलाध्यक्ष मेराज हसन ने सभी प्रखंडों से अधिक से अधिक युवाओं को रैली से जोड़ने की बात कही.
शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र झा ने भी पंचायत तक जन जागरण की अवश्यकता पर बल दिया. बैठक को संबोधित करते हुए मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा ने बताया कि यह वर्चुअल रैली जिसे निश्चय संवाद नाम दिया गया है, jdulive online के साथ ही मुख्यमंत्री जी के फेसबुक एकाउंट, ट्वीटर हैंडल और टेलीविजन पर भी प्रसारित होगा. कार्यकर्ता के साथ आम लोगों में भी रैली को लेकर उत्साह का माहौल है. व्यवसायिक प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष बासुकीनाथ ठाकुर उर्फ पिक्कु ठाकुर ने विभिन्न स्थानों पर एलसीडी के माध्यम से पंचायत में लोगों को रैली से जोड़ने की बात कही.