बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्‍पू यादव को रिहा नहीं किया तो होगा जेल भरो आन्दोलन - Protest in Lockdown

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद जाप कार्यकर्ता जगह-जगह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार के कई जिलों से प्रदर्शन की तस्वीर सामने आ रही है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश के राज में माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने और पीड़ितों को ऑक्सीजन देकर उनकी जान बचाने वाले अपराधी साबित किए जा रहे हैं.

अररिया
जाप कार्यकर्ता का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : May 16, 2021, 9:12 PM IST

अररिया(फारबिसगंज): जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादवको जेल भेजने पर सरकार के खिलाफ पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. इसी क्रम में रविवार को फारबिसगंज के रामपुर अंसारी चौक पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहनकिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र नेता ऐहतसाम अंसारी ने किया.

ये भी पढ़ें...DMCH में लगातार हो रही है पप्पू यादव की जांच, डाॅक्टरों ने कहा- सब नॉर्मल

सरकार के विरोध में लगाए नारे
इस मौके पर ऐहतसाम सहित उपस्थित कार्यकताओं ने सरकार के विरोध में कई नारे भी लगाए. ऐहतसाम ने कहा की ये सरकार निकम्मी है. ये सिर्फ सूबे की जनता जनार्दन के साथ खेल रही है. अस्पताल का जर्जर हाल है. नर्स नहीं है, डॉक्टर नहीं, दवाई नहीं,ऑक्सिजन नहीं, समुचित वयवस्था नहीं है. वहीं एक व्यक्ति अगर लोगों की मदद करता सारी सुविधाएं जो सरकार को मुहैया कराना चाहिये वो खुद करवाता है तो इस सरकार की नजर में वो अपराधी है.

ये भी पढ़ें...रभंगा के DMCH में भर्ती पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ी, पटना रेफर

बीजेपी सांसद के खिलाफ मुकदमे की मांग
जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन करपप्पू यादव की गिरफ्तारीपर विरोध जताया. उन्होंने जाप सुप्रीमो को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग भी की है. साथ ही कथित एंबुलेंस घोटाले में संलिप्त सांसद राजीव प्रताप रूडी पर देशद्रोह मुकदमा कर, उन्हें जेल भेजने की मांग की है. छात्र नेता ऐहतसाम अंसारी ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ जेल भरो आन्दोलन करूंगा. स्थानीय थाना में सबलोगों के साथ अपने आपको भी सुपुर्द करुंगा.

मौके पर कई लोग मौजूद
मौके पर छात्र नेता एहतसाम अंसारी, नियाज दाउद, शेख तालिब छात्र संघ अध्यक्ष सरफराज आलम, जिला महासचिव चुन्ना अंसारी, जाप कार्यकता असफाक अंसारी, आजम अंसारी, मुर्शीद अंसारी, मास्टर मुन्तजीर, इदा बाबू, सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में पप्पू यादव
बता दें कि, पप्पू यादव फिलहाल 14 दिनों की जेल हिरासत में हैं. 32 साल पुराने अपहरण मामले में मधेपुरा कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. तबीयत खराब होने के कारण उन्हें सुपौल के वीरपुर जेल से दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गिरफ्तारी के बाद ही पप्पू यादव अपनी बिमारियों का हवाला देते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गये थे और प्रशासनिक पहल पर बुधवार शाम उन्होंने भूख हड़ताल समाप्त कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details