बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना काल में कांवर यात्रा पर रोक, शिवालयों में नहीं होंगे जलाभिषेक - Araria news

कोरोना महामारी को देखते हुए अररिया में इस बार अनुमंडल प्रशासन ने सावन के महीने में शिवालयों में होने वाले जलाभिषेक और पूजा-अर्चना पर रोक लगा दी है.

Bihar
Bihar

By

Published : Jul 5, 2020, 11:43 AM IST

कोरोना काल में कांवर यात्रा पर रोक, शिवालयों में नहीं होंगे जलाभिषेक

अररिया: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने सावन के महीने में शिवालयों में होने वाले जलाभिषेक और पूजा-अर्चना पर रोक लगा दी है. इसको लेकर शनिवार को फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. योगेश सागर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार की ओर से एक बैठक की गई. इस दौरान विभिन्न पदाधिकारियों सहित शहर के विभिन्न शिवालयों के कमिटी सदस्यों, पुजारी एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित थे.

शिवालयों में जलाभिषेक व कांवर यात्रा पर रोक

बैठक की अध्यक्षता एसडीओ डॉ. योगेश सागर ने की. जहां मुख्य रूप से कहा गया कि पूरे देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार राज्य धार्मिक न्याय परिषद के आदेशानुसार यह निर्णय लिया गया है. जिसमें कहा गया है कि शिवालयों में होने वाले जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना नहीं होंगे. साथ ही कांवर यात्रा पर भी रोक रहेगी, क्योंकि इसमें भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते हैं. जिससे संक्रमित रोग फैलने की आशंका बनी रहेगी.

सभी लोग घरों में रहकर करें पूजा

वहीं, एसडीओ ने सभी को जागरूक करने की बात कही है. साथ ही कहा कि जिन्हें भी पूजा-अर्चना करना हो अपने-अपने घर पर ही पूजा-अर्चना करें और लोगों को जागरूक करें कि वे इसका पालन करें. वहीं सभी जगह मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती रहेगी, ताकि कोई श्रद्धालु निर्देशो का उल्लंघन न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details