बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में जल-जीवन-हरियाली दिवस पर बैठक, पौधरोपण पर विशेष चर्चा - jal jivan hariyali day organized in araria

जिले के डीआरडीए सभा भवन में जल-जीवन-हरियाली दिवस मनाया गया. इस दौरान पौधरोपण पर चर्चा की गई. वहीं, पेड़-पौधे लगाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने की बात की गई.

jal jivan hariyali day organized in Araria
jal jivan hariyali day organized in Araria

By

Published : Feb 2, 2021, 10:43 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 10:49 PM IST

अररिया:जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत प्रत्येक महीने के पहले मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में साल 2021 का ये दूसरा जल जीवन हरियाली दिवस मनाया गया. इसका आयोजन जिले के डीआरडीए सभा भवन में किया गया.

इस दिवस के आयोजन की अध्यक्षता उपविकास आयुक्त ने की. इस दौरान जल जीवन हरियाली अभियान से सम्बंधित विभागों के पदाधिकारियों ने पौधशाला सृजन और सघन वृक्षारोपण विषय पर अपना-अपना विचार रखा. इसके अलावा पौधशालाओं के सृजन करने के साथ लोगों को अधिक से अधिक पेड़- पौधे लगाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने की बात की गई.

ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ेगा ग्रीन कवर, 5 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाने की तैयारी

अधिक से अधिक पेड़ लगाने पर चर्चा
इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के प्रति जागरूक करने पर चर्चा की गई. वहीं, कार्यक्रम में निर्देशक डीआरडीए, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी विभाग के अधिकारी, लघु जल संसाधन के साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 2, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details