बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः समुचित इलाज के अभाव में मर रहे हैं कोरोना संक्रमित- ज़ाकिर अनवर - कांग्रेस के पूर्व विधायक ज़ाकिर अनवर

अररिया के कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक ज़ाकिर अनवर ने कोरोना फैलाने के लिए मोदी और नीतीश सरकार को जिम्मेदार बताया और कहा कि सरकार केवल ढिंढोरा पीट रही है.

जाकिर अनवर
जाकिर अनवर

By

Published : May 15, 2021, 7:45 PM IST

अररियाः कोरोना के बढ़ते मामले पर कांग्रेस के पूर्व विधायक ज़ाकिर अनवर ने केंद्र की मोदी और राज्य की नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंंने कहा कि लोग कोरोना से नहीं बल्कि दवा और इलाज के अभाव में मर रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लोगों तक पहुंचाने का ढिंढोरा पीट रही है. सरकार इलाज व दवा उपलब्ध कराने की बजाय अपनी उपलब्धि गिनवाने में लगी है.

कोरोना से हुई मौत की ज़िम्मेदार मोदी सरकार
उन्होंने कहा की देश में लाखों लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. जिसके लिए मोदी सरकार ज़िम्मेदार है. ये सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम हो चुकी है. कोरोना महामारी की स्थिति ये है कि लोग दवा और इलाज के अभाव में बेवक्त मौत के आगोश में जा रहे हैं. ज़िले में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कोई व्यवस्था नहीं होना स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलता है. जबकि पीएम केयर फण्ड से ज़िले को छह वेंटिलेटर मिला था. जिसे शुरू कराने में आज तक स्वास्थ्य विभाग नाकाम रहा. इससे साफ अंदाज लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग कितना संवेदनशील है.

ये भी पढ़ें-दरभंगा के DMCH में भर्ती पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ी, पटना रेफर

सरकार को देना चाहिए इस्तीफा
जो लोग आर्थिक रूप से समृद्ध हैं वे लाखों खर्च करने के बाद भी मौत के शिकार हो रहे हैं. दवा और इलाज उपलब्ध कराने के बदले सरकार हर दिन मौत का आंकड़ा बताने में लगी है. आज पूरा देश मोदी सरकार की विफलता के कारण भय और डर के साए में जीने को विवश हैं. मौत की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मोदी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. आज जैसी स्थिति देश की हो गई है लगता है कि राष्ट्रपति शासन की जरूरत है. पूर्व विधायक ने कहा की आज़ादी के बाद से देश की इतनी बदतर कभी नहीं हुई थी. ज़िले में वैक्सीनेशन के सेंटर बढ़ाने की जरूरत है. ताकि जल्दी से जल्दी टीकाकरण कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details