अररियाः कोरोना के बढ़ते मामले पर कांग्रेस के पूर्व विधायक ज़ाकिर अनवर ने केंद्र की मोदी और राज्य की नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंंने कहा कि लोग कोरोना से नहीं बल्कि दवा और इलाज के अभाव में मर रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लोगों तक पहुंचाने का ढिंढोरा पीट रही है. सरकार इलाज व दवा उपलब्ध कराने की बजाय अपनी उपलब्धि गिनवाने में लगी है.
कोरोना से हुई मौत की ज़िम्मेदार मोदी सरकार
उन्होंने कहा की देश में लाखों लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. जिसके लिए मोदी सरकार ज़िम्मेदार है. ये सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम हो चुकी है. कोरोना महामारी की स्थिति ये है कि लोग दवा और इलाज के अभाव में बेवक्त मौत के आगोश में जा रहे हैं. ज़िले में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कोई व्यवस्था नहीं होना स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलता है. जबकि पीएम केयर फण्ड से ज़िले को छह वेंटिलेटर मिला था. जिसे शुरू कराने में आज तक स्वास्थ्य विभाग नाकाम रहा. इससे साफ अंदाज लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग कितना संवेदनशील है.