बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया मंडल कारा में चलाया गया सघन जांच अभियान, SDO और SDPO के नेतृत्व में छापेमारी

एसडीओ रोजी कुमारी ने बताया कि यह सघन जांच अभियान घंटो तक चला है. उन्होंने बताया कि इस तरह का जांच अभियान हमेशा चलता रहता है. साथ ही कहा कि यह जांच अभियान पहले ही होना था. लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अधिकारियों की व्यस्तता से देर हो गई थी.

araria
मंडल कारा में चलाया गया सघन जांच अभियान

By

Published : Jan 11, 2020, 4:37 PM IST

अररिया:जिले में डीएम और एसपी के आदेश पर मंडल कारा में छापेमारी अभियान चलाया गया. मंडलकारा में एसडीओ, एसडीपीओ और सीओ के नेतृत्व में सभी थाना के थानाध्यक्ष की मौजूदगी में सघन छापेमारी की गई. अधिकारियों को छानबीन करते देख कैदियों में अफरा-तफरी मच गई.

डीएम और एसपी के आदेश पर छापेमारी
बता दें कि यह छापेमारी डीएम और एसपी के आदेश पर की गई. इस छापेमारी में किसी भी प्रकार का कोई सामान बरामद नहीं किया गया है. एसडीओ के मुताबिक यह रूटीन चेकअप था. इसका नेतृत्व एसडीओ रोजी कुमारी, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह, सीओ के अलावा सभी प्रखंड ओपी के थानाध्यक्ष शामिल हुए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घंटो तक चला जांच अभियान
एसडीओ रोजी कुमारी ने बताया कि यह सघन जांच अभियान घंटो तक चला है. उन्होंने बताया कि इस तरह का जांच अभियान हमेशा चलता रहता है. साथ ही कहा कि यह जांच अभियान पहले ही होना था. लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अधिकारियों की व्यस्तता से देर हो गई थी. हालांकि, जांच अभियान के तहत किसी भी तरह का कोई अपत्तीजनक सामान बरामद नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details