अररियाः फारबिसगंज के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पंडित रामदेनी तिवारी ‘द्विजदेनी क्लब’ के द्वारा अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवसमनाया गया. जिसकी अध्यक्षता ज्योतिषाचार्य पंडित जय प्रकाश भारद्वाज ने की.
ये भी पढ़ेंः संयुक्त परिवार की संस्कृति को बरकरार रखें: राष्ट्रपति
कार्यक्रम का शुभारंभ 'द्विजदेनी मैदान' में पौधारोपण से किया गया. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पंडित भारद्वाज ने कहा 'सन् 1984 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने परिवार का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया था. तभी से हर साल 15 मई को 'अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस' मनाया जा रहा है. इस अवसर पर तरह-तरह के कार्यक्रम होते हैं.'
संस्कृति प्रेमी निशिकांत पांडे ने कहा ‘अनादि काल से परिवार को समाज की आधारभूत इकाई माना जाता है. मानव समाज के लिए परिवार न केवल आवश्यक है अपितु एक सुरक्षित एवं आदर्श संस्था भी है.’