अररिया: जिले के मुख्य सड़क मार्ग एनएच-57 के सिरसिया के समीप घायल अवस्था में सड़क किनारे एक अज्ञात बुजुर्ग पड़ा मिला. जिसे ऑटो चालक द्वारा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. शनिवार की देर शाम उक्त बुजुर्ग की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें...मुजफ्फरपुर: युवक का सिर कटा शव बरामद, पुलिस के लिए ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाना चुनौती
बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
घटना की जानकारी देते हुए अनुमंडल अस्पताल प्रभारी ने बताया कि घायल बुजुर्ग को गंभीर अवस्था में एक ऑटो चालक द्वारा अनुमंडल अस्पताल लाया गया था. जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया लोकिन देर शाम उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें...रोहतास में सोन नदी में डूबे चार किशोरों का शव बरामद, 20 घंटे से चल रही थी तलाश
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. अस्पताल प्रभारी ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.