बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेपाल में चुनाव को लेकर 72 घंटे के लिए INDO-NEPAL बॉर्डर सील - etv bihar news

नेपाल में होने वाले चुनाव को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर सील (Indo Nepal Border Seal) कर दिया गया है. वहां पर विधानसभा और नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय सीमा को सील कर दिया गया है. पुलिस और एसएसबी जवानों की गश्त तेज हो गई है. पढ़ें पूरी खभर...

इंडो नेपाल बॉर्डर सील
इंडो नेपाल बॉर्डर सील

By

Published : May 11, 2022, 7:15 PM IST

अररिया:नेपाल में 13 मई को नगर निकाय चुनाव (Elections in Nepal) है. चुनाव को लेकर न केवल नेपाल बल्कि नेपाल से सटे भारतीय इलाकों में भी सुरक्षा एजेंसी चौकस (Indian Security Agency Attentive) है. नेपाल में विधानसभा चुनाव, नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले के सिकटी से सटे नेपाल के सीमा क्षेत्र में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. जिसमें बिहार पुलिस के अधिकारी और जवान सहित सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने भी भाग लिया.

ये भी पढ़ें-नेपाल के रास्ते बिहार में नशीले पदार्थों की तस्करी, SSB ने 60 KG गांजा के साथ 2 तस्कर को किया गिरफ्तार

इंडो नेपाल बॉर्डर सील:नेपाल से सटे एसएसबी के 20 बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके में फ्लैग मार्च किया गया. सीमाई इलाकों में नेपाल के तरफ से नेपाली पुलिस ने भी फ्लैग मार्च में सहयोग किया. नेपाल पुलिस के अधिकारियो ने एसडीपीओ से मुलाकात कर चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था सुरक्षा और लोगों के आवाजाही को लेकर अपील की गई. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि नेपाल में होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय सीमा को 72 घंटों के लिए सील कर दिया गया है.

'नेपाल में अभी चुनाव होने जा रहे हैं. और वहां सब चुनाव एक साथ हो रहा है. जैसे विधानसभा चुनाव है, निकाय चुनाव है. सभी चुनाव एक साथ हो रहे हैं, 13 मई को चुनाव है. इंडो नेपाल मीटिंग हुआ था. डीएम और एसपी और सबलोग वहां गए थे. उसमें फैसला लिया गया था कि 72 घंटे पहले बॉर्डर को सील किया जाएगा. एसएसबी के कमांडेंट साहेब भी थे, नेपाल पुलिस भी थी. बैठक में चुनाव के पहले बॉर्डर को 72 घंटे का सील का जो फैसला लिया गया था उसी का पालन किया जा रहा है'- पुष्कर कुमार, एसडीपीओ, अररिया

ये भी पढ़ें-नो मेंस लैंड' पर नेपालियों ने किया अतिक्रमण, भारतीय सीमा पर बैरिकेडिंग कर लगाए धार्मिक झंडे-बैनर

ये भी पढ़ें-नेपाल में आर्थिक संकट, भारत से सटे बॉर्डर इलाकों से दाल-रोटी खरीद रहे हैं नेपाली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details