अररिया:नेपाल में 13 मई को नगर निकाय चुनाव (Elections in Nepal) है. चुनाव को लेकर न केवल नेपाल बल्कि नेपाल से सटे भारतीय इलाकों में भी सुरक्षा एजेंसी चौकस (Indian Security Agency Attentive) है. नेपाल में विधानसभा चुनाव, नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले के सिकटी से सटे नेपाल के सीमा क्षेत्र में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. जिसमें बिहार पुलिस के अधिकारी और जवान सहित सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने भी भाग लिया.
ये भी पढ़ें-नेपाल के रास्ते बिहार में नशीले पदार्थों की तस्करी, SSB ने 60 KG गांजा के साथ 2 तस्कर को किया गिरफ्तार
इंडो नेपाल बॉर्डर सील:नेपाल से सटे एसएसबी के 20 बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके में फ्लैग मार्च किया गया. सीमाई इलाकों में नेपाल के तरफ से नेपाली पुलिस ने भी फ्लैग मार्च में सहयोग किया. नेपाल पुलिस के अधिकारियो ने एसडीपीओ से मुलाकात कर चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था सुरक्षा और लोगों के आवाजाही को लेकर अपील की गई. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि नेपाल में होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय सीमा को 72 घंटों के लिए सील कर दिया गया है.