बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत-नेपाल बॉर्डर पर पुलिस की कार्रवाई, 9 लाख रुपए के साथ एक भारतीय गिरफ्तार - सुपौल, लॉकडाउन

अररिया सीमावर्ती क्षेत्र में नेपाल पुलिस ने 9 लाख रुपए के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.

नेपाल
नेपाल

By

Published : May 23, 2020, 11:56 PM IST

अररिया: भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में नेपाल पुलिस ने 9 लाख रुपए के साथ एक भारतीय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति सुपौल जिले के बथनाहा ग्राम पंचायत का निवासी फुलकुमार मेहता बताया जा रहा है.

जांच के दौरान हुई कार्रवाई

डीएसपी तिलक भारती ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान उसपर कार्रवाई की गई है. डीएसपी ने मामाले का खुलासा करते हुए यह भी बताया कि युवक झोले में 2 किलो चीनी लेकर जा रहा था, जिसके नीचे बड़े ही शातिराना तरीके से 9 लाख रुपए छिपा कर रखे थे.

पूछताछ कर रही पुलिस

डीएसपी भारती ने बताया कि सप्तरी जिले के हनुमान नगर कंकालिनी नगरपालिका पुलिस चौकी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है. उसे जिला पुलिस कार्यालय सप्तरी भेज कर अनुसंधान किया जा रहा है. बता दें कि लॉकडाउन के बाद भी नेपाल सीमा से सटे भारतीय इलाकों से इस तरह खबरें सामने आ रही हैं. वहीं पुलिस मुस्तैदी से सीमा र पैनी नजर बनाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details