अररिया: भारत नेपाल सीमा से सटे अररिया जिले के सिकटी प्रखंड क्षेत्र के सोनापुर गांव में सीमा के बीच नो मेंस लैंड को खाली करवा लिया गया है. सिकटी अंचल के अंचलाधिकारी सौरभ अभिषेक के नेतृत्व में एसएसबी 52 वीं बटालियन के जवानों के सहयोग से सोमवार को अतिक्रमण मुक्त किया गया. नोमेंस लैंड क्षेत्र पर अतिक्रमण होने के कारण सीमा की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर नजर तथा पिलरो के अवलोकन में एसएसबी जवानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
नो मेंस लैंड की जमीन कराई गई अतिक्रमणमुक्त: सीओ सौरभ अभिषेक ने बताया कि सोनापुर गांव में नो मेंस लैंड पर बसे 23 परिवार, 33 दुकान व 85 मवेशी घर व जलावन घर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. सिकटी प्रखंड में पीरगंज से लेकर कुचहा तक लगभग 16 किमी में नो मेंसलैंड की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है. इस नो मेंसलैंड को खाली कराने को लेकर एसएसबी के वरीय अधिकारियों के द्वारा विभाग को कई बार लिखित आवेदन दिया गया था.