अररिया: जिले के कुर्साकांटा प्रखंड को बाढ़ राहत श्रेणी से वंचित करने से नाराज ग्रामीणों प्रखंड मुख्यालय के सामने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की मांग था कि उनके गांव में बाढ़ के कारण काफी क्षति हुई है. इसीलिए बाढ़ राहत कोस से उन्हें वंचित नहीं किया जाए.
'बाढ़ ने हमें भी बर्बाद किया है साहब'
ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय के सामने जमकर हंगामा किया. लोगों की नाराजगी इतनी ज्यादा थी कि पदाधिकारियों के समझाने का भी कोई फायदा नहीं हुआ. उल्टा लोगों ने उन पर जमकर जुते और चप्पलों की बारिश कर दी. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा, लेकिन भीड़ पर काबू पाना नामुमकिन हो गया.
ग्रामीणों ने बताया कि हमारा प्रखंड बाढ़ के कारण पूरी तरह प्रभावित हो गया है, फिर भी हमारे पंचायत को बाढ़ घोषित नहीं किया गया है. जिस कारण सरकार से मिलने वाली मुआवजे की राशि हमें नहीं मिल पाएगी.