अररिया: नरपतगंज थाना क्षेत्र में बधन बैंक कर्मी से सोमवार की शाम बदमाशों ने हथियार के बल पर 2 लाख 68 हजार रुपये लूट लिए. सूचना पर पहुंची अररिया पुलिस अधीक्षक ने घटना जानकारी ली. जिसके बाद एसपी ने थानाअध्यक्ष को फरार अपराधी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
अररिया: बंधन बैंक कर्मी से 2 लाख 68 हजार की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - पुलिस क्राइम
नरपतगंज पंचायत में अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मी से 2 लाख 68 हजार लूट लिया गया. मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर घटना को अंजाम दिया गया है. वही घटना स्थल एसपी ने जानकारी ली है.
बदमाशों ने लुटे 2 लाख 68 हजार रुपये
जानकारी के अनुसार, सोमवार को नरपतगंज दो बंधन बैंक कर्मियों से अलग-अलग बाइक से सप्ताहिक वसूली करने के लिए नरपतगंज के फतेहपुर पंचायत गए थे. दोनों बंधक कर्मी मुकेश कुमार साह और गुड्डू कुमार यादव वसूली कर नरपतगंज आ रहे थे. तभी तीन बाइक बदमाशों ने नाथपुर पंचायत के बरदाहा वार्ड संख्या6 के समीप दोनों से दो लाख 68 हजार रुपये लुट लिये गये.
एसपी ने ली घटना की जानकारी
दोनों बैंक कर्मी के शोर करने पर सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटना की सूचना मिलते हीं नरपतगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहुंचकर बैंक कर्मी से पूछताछ की. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जबकि, मामले को गंभीरता से लेते हुए अररिया एसपी हृदय कांत ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली.