बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युवती से सामूहिक दुष्कर्म और बेचे जाने का आरोप, SDPO ने युवती को बताया मानसिक बीमार - police at work

नाबालिग ने आरोप लगाया है कि उसके साथ गांव के कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, एसडीपीओ का कहना है कि वो मानसिक रूप से बीमार है. स्वेच्छा से वो नेपाल चली गई फिर वहां से पटना गई, जहां कुछ भले लोगों ने उसकी मदद कर उसे वापस घर भेजा.

एसडीपीओ
एसडीपीओ

By

Published : Dec 9, 2019, 11:34 PM IST

अररिया: जिले से बेहद ही संगीन मामला सामने आ रहा है. यहां बीमार नानी के लिए दवा लेने गई नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसे बेचने का आरोप लगाया गया है. वहीं, पुलिस की मानें तो लड़की स्वेच्छा से गई थी, जो सज्जन लोगों की मदद से वापस अपने घर आ गई. डर के कारण कि घरवाले कुछ ने कहे, इसलिए वो ऐसे बयान दे रही है.

पुलिस थाने पहुंची पीड़ित की मां ने सामूहिक दुष्कर्म की बात करते हुए अपनी बेटी को बेचे जाने का आरोप लगाया है. मां ने गांव के कुछ लोगों पर ये आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस बेटी से पूछताछ कर रही है. मां का आरोप है कि चार दिन पहले पीड़ित अपनी बीमार नानी के लिए दवा लेने बाजार गई थी. इसके बाद गांव के कुछ लोग उसे नेपाल ले गए, जहां उसका सामूहिक दुष्कर्म किया गया. इसके बाद उन्होंने युवती को कटिहार के रेड लाइट एरिया में बेच दिया. वहां से युवती किसी तरह अपनी जान बचाकर वापस घर लौटी है.

जानकारी देते एसडीपीओ

क्या बोले SDPO?
पूरे मामले पर अररिया एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित युवती का दिमाग कभी-कभी खराब हो जाता है. इसके चलते ये नेपाल चली गई. फिर वहां से किसी तरह पटना पहुंची. उन्होंने कहा कि युवती डर से कि घर वाले मारेंगे या डांटेंगे इसलिए उल्टे-सीधे आरोप लगा रही है. पटना में मौजूद भले लोगों ने इसकी मदद की और इसे वापस अररिया भेजा. मेरी उनसे बात हुई है. सामूहिक दुष्कर्म जैसी कोई बात है ही नहीं. डर के कारण युवती ऐसे बयान दे रही है. घर वालों ने कपड़े बदले जाने को लेकर आशंका जताई है. इस बाबत पूरी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details